वैज्ञानिक स्पेस से जुड़ी हुई अलग-अलग रिसर्च करते रहते हैं। हाल ही में नासा ने इंटरनेशनल अंतरिक्ष स्टेशन पर उगाए पहले फूल की फोटो शेयर की। इस फोटो के वायरल होते ही लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
स्पेस में नासा ने उगाया यह फूल
View this post on Instagram
नासा ने स्पेस में उगाए जिन्निया फूल की खूबसूरत फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पोस्ट करते हुए नासा ने लिखा, "इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर वेजी सुविधा के हिस्से के रूप में इस जिन्निया को उगाया गया था। कई वैज्ञानिक 1970 के दशक से स्पेस में पौधों का अध्ययन कर रहे हैं, लेकिन नासा के अंतरिक्ष यात्री केजेल लिंडग्रेन के द्वारा 2015 में आईएसएस पर यह विशेष प्रयोग शुरू किया गया था। हमारा स्पेस गार्डन सिर्फ दिखावे के लिए नहीं है। कक्षा में पौधे कैसे विकसित होते हैं यह जानने से हमें समझने में मदद मिलेगी कि पृथ्वी से फसल कैसे यहां उगाई जा सकती है। जो चंद्रमा, मंगल और उससे आगे के पर दीर्घकालिक मिशनों के दौरान ताजा भोजन का एक मूल्यवान स्रोत प्रदान करेगा।"
बहुत सुंदर है नासा द्वारा उगाया गया फूल
Some of my space flowers are on the rebound! No longer looking sad! #YearInSpacepic.twitter.com/HJzXaTItIf
— Scott Kelly (@StationCDRKelly) January 8, 2016
स्पेस में उगाए जिन्निया फूल बहुत खूबसूरत है। इसकी पत्तियां ऊपर की तरफ फैली हुई हैं और फूल की नारंगी की पंखुड़ियां पूरी तरह खिली हुई हैं। फोटो में पृथ्वी को फोकस किया गया है। नासा द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट पर 5 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। कई लोगों ने नासा की इस पोस्ट पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा 'वाह..यह बिल्कुल अद्भुत और अविश्वसनीय है" वहीं एक अन्य व्यक्ति ने लिखा है, "मुझे तो विश्वास नहीं हो रहा है कि अंतरिक्ष में फूल की उत्पत्ति हुई है।"इसे भी पढ़ें-अरुंधति रॉय: भारत की वो पहली महिला जिसने जीता बुकर पुरस्कार अवॉर्ड
आपको इस फूल की फोटो देखकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों