Mothers Day Heart Touching Shayari 2024:न जाने क्यों आज...अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है...तेरे जाने के बाद...ये घर-घर नहीं खाली मकान सा लगता है मां...हैप्पी मदर्स डे मां !
किसी ने बड़े ही प्यार से कहा है कि 'धरती पर भगवान तो नहीं देखा, लेकिन मां जब भी सामने आती है, वो भगवान से कम नहीं लगती है'। इसलिए मां का रिश्ता दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता होता है।
मां इस धरती पर एक ऐसी महिला होती है, जो अपने बच्चों के लिए भगवान से भी लड़ने की हिम्मत रखती है। एक मां के लिए उसकी औलाद ही उसकी पूरी दुनिया होती है।
वैसे तो मां के लिए हर दिन बराबर होता है, लेकिन मदर्स डे एक ऐसा दिन होता है, जो मां के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होता है। ऐसे में अगर आप मदर्स डे पर सोशल मीडियम के माध्यम से मां के प्रति असीम प्यार दिखाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं।
मदर्स डे शायरी (Mother's Day Shayari 2024)
1. चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं,
देखी लेकिन मां देखी है !
2. तेरे डिब्बे की वो दो रोटियां
कहीं बिकती नहीं मां
महंगे होटलों में आज भी
भूख मिटती नहीं मां !
Happy Mother's Day Maa !
3. किताबों से निकलकर तितलियां गजलें गाती हैं
टिफिन रखती है मेरी मां और बस्ता मुस्कुराता है !
Happy Mother's Day Mom !
मदर्स डे हार्ट टचिंग शायरी 2024 (Mothers Day Heart Touching Shayari 2024)
4. उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता
Happy Mother’s Day Maa !
इसे भी पढ़ें:Mother's Day 2024: आखिर मई महीने के दूसरे रविवार को ही क्यों मनाया जाता है 'मदर्स डे'
5. न जाने क्यों आज
अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है,
तेरे जाने के बाद
ये घर-घर नहीं खाली मकान सा लगता है मां !
हैप्पी मदर्स डे मां !(मां से सीखिए जिंदगी के 10 बड़े Lessons!)
6. उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता
Happy Mother’s Day Dear Maa !
7. ही खत्म हो गयी 'मां' लिखते-लिखते
उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी !
हैप्पी मदर्स डे मां !
मदर्स डे पर मां के लिए शायरी (Mothers Day par Maa ke liye Shayari)
8. हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है
मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी !
Happy Mother’s Day Dear Maa !
इसे भी पढ़ें:Mother's Day Special: अब ज्वेलरी या पर्स नहीं! मां को दें अपने हाथों से बना कर ये कस्टमाइज तोहफे
9. अभी जिन्दा है मां मेरी
मुझे कुछ भी न होगा,
मैं जब भी घर से निकलता हूं
मां की दुआ मेरे साथ चलती है !
10. किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकां आई
मैं घर में सब से छोटा था
मेरे हिस्से में मां आई !
11. मां की एक आदत खुदा से बहुत मिलती है
दोनों ही बड़ी से बड़ी गलती
होने पर भी माफ का देते हैं !
हैप्पी मदर्स डे मां !
12. मांग लूं यह दुआ कि
फिर यहीं जहां मिले
फिर वहीं गोद मिले
फिर वहीं मां मिले !
हैप्पी मदर्स डे मां !
13. जब जब कागज पर लिखा, मैंने मां का नाम
कलम अदब से बोल उठी, हो गए चारों धाम !
Happy Mother’s Day Maa !
14. चॉकलेट सी स्वीट है मेरी मां
फूलों सी सुंदर है मेरी मां
दुनिया में सबसे बेस्ट है मेरी मां।
Happy Mother's Day 2024
मदर्स डे 2024: इस मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए जाने आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं और उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करे एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@shutterstocks,freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों