एक बड़े शायर मुनव्वर राणा ने लिखा था, "जब भी कश्ती मिरी सैलाब में आ जाती है, मां दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है"। सादगी से कहे गए ये लफ्ज कितने सच्चे और पाक हैं, यह हम सभी जानते हैं। हमारी परेशानियों को समझने वाली। हमारी तकलीफ में खुद न सोने वाली, वो मां ही तो है। किसी ने क्या खूब कहा कि भगवान हर जगह नहीं पहुंच सकता, इसलिए उसने मां बनाई है।
मैं पिछले 8-9 सालों से घर से बाहर हूं और जब भी परेशान होती हूं, तो मां फोन पर बस आवाज सुनकर समझ जाती है कि मैं किसी समस्या से गुजर रही हूं। वह मुझे देखकर, मेरे दिल का हाल बता देती है और मैं हर बार आश्चर्य में पड़ जाती हूं।
मांएं ऐसी ही होती हैं। पापा से लड़कर हमारे ख्वाबों को पंख दे देती है। समाज से हमारे सपनों के लिए लड़ती है। सब कुछ हम पर न्यौछावर करके भी वह हमेशा खुश रहती है। मैं जब भी अपनी मां पर गुस्सा करती हूं कि क्यों वह खुद को पीछे और परिवार को आगे रखती हैं, तो वह हंसते हुए कहती है कि तुम ही तो मेरी दुनिया हो।
तुम खुश, तो मैं खुश। मैं उनसे भले ही कितनी बहस कर लूं, लेकिन वह हमेशा परिवार की अहमियत को बड़ा बताती है। हंसते हुए मुझे हजार बातें सिखा देती हैं। बस इसी तरह मैंने कुछ सबसे महत्वपूर्ण सबक उन्हीं से लिए हैं।
मेरी पहली गुरु, मेरी मां से मैंने 10 सबसे महत्वपूर्ण सबक जो सीखे हैं, वो आज आपके साथ साझा कर रही हूं।
मैंने बचपन से ही अपने लिए बड़े-बड़े सपने देखे हैं। एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए बड़े सपने देखना और उन्हें पूरा करने की कोशिश करना बड़ा मुश्किल होता है। मगर मेरे सपनों को पंख देने वाली मेरा मां है, इसलिए मैं अपने सपनों को पाने की कोशिश कर पा रही हूं। मेरी मां द्वारा सिखाया गया यह सबक आज मेरे जीवन की दिशा को आकार दे रहा है। उन्होंने मुझे बताया कि सपने केवल कल्पना की उपज नहीं होते, बल्कि संभावनाओं का वो शक्तिशाली बीज हैं, जो साकार होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Mothers Day Special: मां हो या अनुपमा... आखिर क्यों सिर्फ खाना बनाने पर ही दिखता है मम्मी का प्यार?
मैं अधीर हूं। मेरे सपने जल्दी-जल्दी पूरे हो जाएं, उसके इंतजार में पैनिक करती हूं। मगर मेरी मां हमेशा मुझे धैर्य से काम लेने की सलाह देती है। बचपन से ही मां ने हमेशा धैर्य का मूल्य समझाने की कोशिश की। उन्होंने सिखाया कि ताकत बाधाएं न होने पर नहीं है, बल्कि संयम के साथ उनका सामना करने की क्षमता में होती है। मैंने उन्होंने बड़े से बड़े तूफानों में भी संयम से काम लेते हुए देखा है और उनके जितना नहीं, पर हां थोड़ा बहुत धैर्य रखना मैंने भी सीखा है।
इस दुनिया में अगर कोई आपसे Unconditional प्यार करता है, तो वह सिर्फ आपकी मां है। मेरी मां ने मुझे प्रेम करना भी सिखाया है और यह भी बताया कि आप प्रेम से दुनिया जीत सकते हैं। संयम, विनम्रता और प्यार के बल पर आप बड़ी-बड़ी बाजी जीत सकते हो। गुस्सा, अहंकार और अभिमान आपको सिर्फ डुबोता है।
मां को करुणा की देवी यूं ही नहीं कहा जा सकता है। करुणा और सहानुभूति एक मां में ही होती है और आप इससे बड़ी शिक्षा उनसे नहीं ले सकते हैं। मैं अगर आज किसी एक व्यक्ति के प्रति भी दयालु हूं, तो वह इसलिए क्योंकि मैंने अपनी मां से वो सीख ली है। मैंने देखा है कि एक छोटा-सा एक्ट किसी को कितना प्रेम से भर सकता है। किसी के प्रति दयालुता दिखाना आपको मनुष्य बनाता है और यह आपका जीवन बदलने की शक्ति रखती है।
हम सोशल मीडिया पर आए दिन सेल्फ-लव पर पोस्ट देखते हैं। मगर सेल्फ-लव के बारे में मैंने सबसे ज्यादा अपनी मां से सीखा है। मैं जब अपना ख्याल नहीं रखती हूं, तो मां कि एक बात हमेशा याद आती है- 'जान है, तो जहान है। तुम खुद का ख्याल रखोगे, तभी तो दूसरों का ख्याल रख सकोगे।' उन्होंने मुझे बताया कि सेल्फ-लव में स्वार्थ नहीं है, बल्कि यह हमारे शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक कल्याण के लिए जरूरी है।
इस हलचल भरी दुनिया में रुककर, अपने आसपास के लोगों की, चीजों की सराहना करना मैंने उनसे सीखा। उन्होंने मुझे कृतज्ञता की कला सिखाई। एक ऐसा सबक जिसने दुनिया को देखने के मेरे नजरिया को बदला है। जीवन के तमाम उतार-चढ़ावों के साथ ग्रेटिट्यूड रखना हमारे जीने के तरीके को कैसे आकार देता है, वह उन्होंने मुझे सिखाया है।
मैंने हमेशा अपनी शर्तों पर जिंदगी जी है। हां, अपने अपीयरेंस को लेकर जब कभी मैं इनसेक्योर होती हूं, तो मां की बात याद आ जाती है। जब तक हम खुद को स्वीकार नहीं करेंगे, तो यह समाज हमें कैसे स्वीकार करेगा। मेरी कमियां और खामियां मुझे खास बनाती हैं। उन्होंने सिखाया है कि सच्ची सुंदरता पूर्णता में नहीं बल्कि प्रामाणिकता में है।
मेरी मां को सबसे ज्यादा खुशी होती है, जब मैं कुछ नया करती हूं या सीखती हूं। मुझे लिखने का शौक है, जो मुझे मेरी मां से मिला। जब भी कुछ नया लिखती हूं, तो वह बहुत खुश होती हैं। मैं कोई डांस क्लास जॉइन करूं या लैंग्वेज क्लास, वो हमेशा मेरा प्रोत्साहन करती हैं। मां ने हमेशा सिखाया कि यह दुनिया इतनी अद्भुत है, जहां मुझे सीखने और आगे बढ़ने के अनंत अवसर मिलेंगे। हर दिन खुले दिमाग और जिज्ञासा ने कुछ नया करने के प्रेरित मुझे मेरी मां ही करती हैं।
इसे भी पढ़ें: Mother's Day 2024: 'मैं मेकअप करती हूं तो क्या मैं बुरी मां हूं...' देबिना बनर्जी ने पेरेंटिंग के मामले में की खुलकर बात
सुपरहिट हिंदी फिल्म 'थ्री इडियट्स' का यह पॉपुलर डायलॉग है। लेकिन इससे पहले भी यह कई बार हमने अपने मां-बाप के मुंह से सुना होगा। मैंने तो बचपन से यही सुना है। मां हमेशा से एक्सीलेंस पर जोर देती थी। उन्होंने हमेशा यही कहा कि जब आप काबिल बन जाओगे, तो आपको कामयाबी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। काबिल बनने के साथ ही कामयाबी भी आपके कदम चूमेगी।
मेरी मां मुझे दो बातें हमेशा बोलती हैं, एक- किसी काम को करने में कोई बुराई नहीं है और दूसरा काम भले ही छोटा हो, लेकिन उसे पूरी मेहनत और ईमानदारी से करना चाहिए। ने मुझे सिखाया कि तुम जो भी करो उसमें हमेशा कड़ी मेहनत करो, ताकि जब काम करके घर लौटो, तो तुम्हें गर्व हो। तुम्हें यह पता हो कि तुमने अपना बेस्ट दिया है।
इसके अलावा भी ऐसी कई बातें हैं, जो मेरी मां मुझे सिखाती रहती हैं। उनकी इन बातों ने मेरे नजरिये को बदला है और मैं कोशिश करती हूं कि अपनी मां की बातों पर गौर करके सही रास्ते पर चल सकूं।
मदर्स डे 2024: इस मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए आप अपनी मां के दिन उनकी पसंदीदा मूवी या सॉन्ग को देखकर और सुनकर खास बना सकते हैं। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और हमारे साथ सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें।
आपने अपनी मां से क्या-क्या सीखा है, हमारे आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।