आमिर खान अपनी फिल्म के जरिए समाज में एक खास मैसेज देते हैं। वह सभी फिल्मों को करने के लिए हां नहीं कहते। वह जिस भी फिल्म में नजर आते हैं वह फिल्म काफी खास होती है। वह अपनी फिल्मों के जरिए समाज में कुछ ना कुछ खास संदेश देते हैं। यही कारण है कि उनकी फिल्में काफी खास होती हैं।
दंगल (Dangal)
एक हरयाणवी पहलवान की कहानी पर बनी फिल्म दंगल को दर्शकों की और से काफी ज्यादा प्यार मिला था। यह फिल्म एक पिता और उनकी दो बेटियों पर बनी एक खास कहानी को दिखाता है। 23 दिसंबर 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को आपने अगर नहीं देखा है तो इसे एक बार जरूर देखें। इस फिल्म को imdb पर 8.3 स्टार रेटिंग मिली थी।
पीके (PK)
इस फिल्म में आमिर खान ने अपनी धमाकेदार एक्टिंग से सभी को खुश कर दिया था। पीके में आमिर खान ने दूसरी दुनिया के प्राणी का किरदार निभाया था। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। इस फिल्म में समाज में फैले भ्रष्टाचार को साफ तरीके से दिखाया गया है। इस फिल्म को imdb पर 8.1 स्टार रेटिंग मिली थी।
थ्री इडियट्स (3 Idiots)
कॉमेडी-ड्रामा से भरपूर थ्री इडियट्स तो आपको याद ही होगा। इस फिल्म में आमिर खान के किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इस फिल्म में दिखाया गया है कि पेरेंट्स अपने बच्चों पर किस तरीके से दबाव देते हैं। उन्हें उनकी रूचि के अनुसार नहीं बल्कि खुद के रूचि के अनुसार पढ़ाई करने को कहते हैं। इस फिल्म को imdb पर 8.4 स्टार रेटिंग मिली थी।
इसे जरूर पढ़ें-प्यार में मिला रिजेक्शन तो आमिर खान ने मुंडवा लिया था सिर, खुद किया खुलासा
गजनी (Ghajini)
गजनी फिल्म तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक थी। आमिर खान की इस फिल्म में कारोबारी को एक ऐसी बिमारी होती है जिसके कारण वह पंद्रह मिनट से ज़्यादा पुरानी बात भूल जाता है। इस फिल्म को imdb पर 7.3 स्टार रेटिंग मिली थी।
इसे जरूर पढ़ें-Aamir Khan Birthday: अपनी इन खूबियों के कारण महिलाओं के फेवरेट माने जाते हैं आमिर खान
तारे ज़मीन पर (Taare Zameen par)
तारे जमीन पर इस फिल्म को बच्चों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। ईशान अवस्थी नाम के एक बच्चे पर बनी यह खास फिल्म में दिखाया गया है कि एक बच्चा कैसे अपनी बीमारी से जूझता है। वहीं उसके पिता उसे ना समझते हुए उसे होस्टल भेज देते है। उन्हें ऐसा लगता है कि होस्टल जाने के बाद वह पढ़ाई में अच्छा हो जाएगा। इस फिल्म को imdb पर 8.3 स्टार रेटिंग मिली थी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- aamir khan Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों