Mother's Day 2024: आखिर मई महीने के दूसरे रविवार को ही क्यों मनाया जाता है 'मदर्स डे'

विश्व भर में हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को 'मदर्स डे' सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल यह खास पर्व 12 मई को मनाया जाएगा। चलिए जानते कि आखिर इस दिन को ही क्यों इसके लिए सिलेक्ट किया गया है।

 
Why is mother's day celebrated on the second Sunday

मां, जिसके बिना घर सूना-सूना लगता है। घर की चौखट पर पहुंचते ही मां कहां हो कहां हो की लाइन जपने लगते हैं। मां की ममता को सम्मानित करने के लिए हर साल मई के महीने से मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। मां को समर्पित ये दिन इस साल 12 मई को मनाया जाएगा। समस्त पृथ्वी पर मां ही वह शख्स है जो एक बच्चे को जन्म देने से लेकर हर एक सुख-दुख में साथ खड़ी रहती है। हर एक खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए एक तिथि निर्धारित की जाती है। लेकिन क्या आपने कभी कि आखिर मदर्स डे को हर साल मई माह के दूसरे रविवार को ही क्यों सेलिब्रेट किया जाता है। अगर नहीं तो इस लेख में आज हम आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताने जा रहे हैं।

'मदर्स डे' का इतिहास ('Mother's Day' History)

Why is Mothering Sunday different every year

मां की ममता और उनके समर्पण को सेलिब्रेट करने के लिए किसी खास दिन या वजह की जरूरत नहीं है। इस पल को हम कभी भी मना सकते हैं। इसके बावजूद मां के लिए एक खास दिन बनाया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस दिन को सबसे पहले किसने और क्यों मनाना शुरू किया। आखिर इसका इतिहास क्या है। आपको बता दें कि इस दिन की शुरुआत अमेरिकी महिला एना जार्विस ने की थी। एना जार्विस ने 'मातृत्व दिवस' की नींव रखी थी। लेकिन इस दिन की औपचारिक रूप से शुरुआत अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने 9 मई, 1914 को की थी।

दूसरे रविवार को किया जाता है सेलिब्रेट (Why Celebrate Mother's Day Second Sunday of May Month)

mothers day story

1914 को जब अमेरिका के राष्ट्रपति वुड्रो ने इस दिन को मनाना शुरू किया। उस दौरान अमेरिका संसद ने एक कानून पास किया और मातृत्व दिवस को मई के दूसरे रविवार को मनाने का फैसला किया गया। उस समय से न सिर्फ अमेरिका बल्कि यूरोप और भारत सहित अन्य देशों में यह पर्व मई के दूसरे रविवार को सेलिब्रेट किया जाने लगा। इस पर्व को लोग बड़े ही धूमधाम और अलग-अलग तरीके से मनाते हैं।

मदर्स डे सेलिब्रेट करने के पीछे का उद्देश्य (Mother's Day Significance)

Why is mother's day not on the same day every year

अमेरिकन महिला एना जॉर्विस को अपनी मां से बहुत ज्यादा प्यार था। वह अपनी मां से काफी ज्यादा इंस्पायर थी। मां की मौत के बाद उन्होंने शादी न करने का फैसला लिया था। एना ने मां के मौत के बाद सारा जीवन मां के नाम करने का संकल्प लिया। मां को सम्मान देने के लिए एना ने मदर्स डे की शुरुआत की। आपको बता दें कि यूरोप में इस दिन को मदरिंग संडे भी कहते हैं।

इसे भी पढ़ें-Mothers Day 2024 History & Significance: जानें क्या है मदर्स डे का इतिहास और इसका महत्व

मदर्स डे 2024: इस मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए जाने आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं और उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करे एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP