herzindagi
how do you take care of children

बच्चे की परवरिश करते समय मां को नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, जानें एक्सपर्ट की राय

वर्तमान समय में&nbsp; माता-पिता को अपने बच्चों की परवरिश करते समय कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत हैं। चलिए जानते हैं एक्सपर्ट से उनकी राय कि आपको क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-10, 17:29 IST

बच्चों का पालन-पोषण और अच्छे संस्कार देने के लिए माता-पिता हर एक कोशिश करते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई माता-पिता कई ऐसी छोटी-छोटी गलतियां हो जाती है कि उनका खामियाजा उन्हें जिंदगी भर उठाना पड़ता है। खासतौर बच्चे की गलत आदतों को कभी भी नजरअंदाज न करें। ऐसा करना उनकी इस आदत को बढ़ावा देने का काम करता है।

अगर आप अभी नए-नए पेरेंट्स बने हैं तो भूलकर भी ये गलतियां न करें। वरना इसका नकारात्मक असर आपके बच्चे को प्रभावित कर सकता है। पेरेंट्स की गलतियां  बच्चों में चाइल्डहुड ट्रामा का कारण भी बन सकता है। चलिए जानते हैं मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार विज्ञान के प्रमुख मनोचिकित्सक व सलाहकार डॉ. राहुल चंडोक से जानते हैं कि बच्चे की परवरिश करते समय मां को किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

बच्चों को पर्याप्त समय दें

only child problems in adulthood

भागदौड़ भरी जिंदगी में बच्चों को पर्याप्त समय न देने की वजह से उसका गलत असर पड़ सकता है। उचित समय न मिल पाने के कारण कई बार बच्चे चाइल्डहुड ट्रामा का शिकार हो सकते हैं। बिजी शेड्यूल्स से उनके लिए समय निकालें और उनकी बातें सुने और समझे।

इसे भी पढ़ें- इकलौते बच्चे की परवरिश में भूलकर भी ना करें ये गलतियां

न करें एक-दूसरे से तुलना

अक्सर माता-पिता अपने बच्चे की तुलना अपने आस-पास के बच्चे या रिश्तेदारों के बच्चों से तुलना करने लगते हैं। यह बात आपको समझना चाहिए कि हर बच्चे का स्वभाव और समझने की तुलना कम होती है। इसलिए अपने बच्चे की तुलना अन्य बच्चों से काफी न करें। (बच्चे को ऐसे बनाएं गुड लिस्नर)

बच्चे के सामने न करें लड़ाई

child depression reason

कई बार पेरेंट्स बच्चे के सामने एक-दूसरे को कई ऐसी बातें व लड़ाई करने लगती हैं जिससे बच्चे पर गलत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में कभी बच्चे के सामने लड़ाई और बहस न करें। ( बच्चे को ऐसे सीखाएं अंग्रेजी)

इसे भी पढ़ें- बच्चों पर नहीं पड़ेगी चीखने की जरूरत, इन तरीकों से उनकी आदतों में ला सकते हैं सुधार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Shutterstock

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।