बच्चों का पालन-पोषण और अच्छे संस्कार देने के लिए माता-पिता हर एक कोशिश करते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई माता-पिता कई ऐसी छोटी-छोटी गलतियां हो जाती है कि उनका खामियाजा उन्हें जिंदगी भर उठाना पड़ता है। खासतौर बच्चे की गलत आदतों को कभी भी नजरअंदाज न करें। ऐसा करना उनकी इस आदत को बढ़ावा देने का काम करता है।
अगर आप अभी नए-नए पेरेंट्स बने हैं तो भूलकर भी ये गलतियां न करें। वरना इसका नकारात्मक असर आपके बच्चे को प्रभावित कर सकता है। पेरेंट्स की गलतियां बच्चों में चाइल्डहुड ट्रामा का कारण भी बन सकता है। चलिए जानते हैं मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार विज्ञान के प्रमुख मनोचिकित्सक व सलाहकार डॉ. राहुल चंडोक से जानते हैं कि बच्चे की परवरिश करते समय मां को किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
बच्चों को पर्याप्त समय दें
भागदौड़ भरी जिंदगी में बच्चों को पर्याप्त समय न देने की वजह से उसका गलत असर पड़ सकता है। उचित समय न मिल पाने के कारण कई बार बच्चे चाइल्डहुड ट्रामा का शिकार हो सकते हैं। बिजी शेड्यूल्स से उनके लिए समय निकालें और उनकी बातें सुने और समझे।
इसे भी पढ़ें- इकलौते बच्चे की परवरिश में भूलकर भी ना करें ये गलतियां
न करें एक-दूसरे से तुलना
अक्सर माता-पिता अपने बच्चे की तुलना अपने आस-पास के बच्चे या रिश्तेदारों के बच्चों से तुलना करने लगते हैं। यह बात आपको समझना चाहिए कि हर बच्चे का स्वभाव और समझने की तुलना कम होती है। इसलिए अपने बच्चे की तुलना अन्य बच्चों से काफी न करें। (बच्चे को ऐसे बनाएं गुड लिस्नर)
बच्चे के सामने न करें लड़ाई
कई बार पेरेंट्स बच्चे के सामने एक-दूसरे को कई ऐसी बातें व लड़ाई करने लगती हैं जिससे बच्चे पर गलत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में कभी बच्चे के सामने लड़ाई और बहस न करें। ( बच्चे को ऐसे सीखाएं अंग्रेजी)
इसे भी पढ़ें- बच्चों पर नहीं पड़ेगी चीखने की जरूरत, इन तरीकों से उनकी आदतों में ला सकते हैं सुधार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों