Ration Card Update: राशन कार्ड से जुड़े नियमों में समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं। ऐसे में हर धारक के लिए जरूरी है कि सभी नियमों का पालन करे। ऐसा ना करने पर राशन मिलते वक्त बाधा का सामना करना पड़ सकता है। हाल ही में सरकार द्वारा एक अपडेट सामने आया है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।
सरकार द्वारा हाल ही में घोषणा की गई है कि हर धारक के लिए राशन कार्ड में फोन नंबर अपडेट कराना बहुत जरूरी है। दरअसल बहुत से धारकों के कार्ड परसही नंबर नहीं होता है। इसी को देखते हुए नंबर अपडेट करने का फैसला लिया गया है।
इसे भी पढ़ेंःराशन कार्ड धारकों को अब से मिलेंगी ये सुविधाएं, ऐसे उठाएं फायदा
समय के साथ राशन बांटने के तरीके में बहुत बदलाव हुए हैं। अब राशन से जुड़ी सारी जानकारी मैसेज के जरिए भेजी जाती है। आपको कितना राशन मिलेगा और राशनकब लेना है, यह सब कुछ मैसेज के जरिए बताया जाता है। ऐसे में कोई भी डिपो वाला आपको कम राशन देकर या गलत जानकारी देकर भ्रमित ना कर पाए इसके लिए सही नंबर अपडेट कराना जरूरी है।
नंबर अपडेट करते वक्त कुछ दस्तावेज की मांग की जाती है। इसमें आधार कार्ड, बिजली का बिल और वोटर आईडी कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल है।
इसे भी पढ़ेंःऑनलाइन भी भरा जा सकता है राशन कार्ड का फॉर्म, बस अपनाएं ये स्टेप्स
तो ये थी राशन कार्ड में फोन नंबर अपडेट कराने की सारी जानकारी। अगर आप राशन कार्ड से जुड़ी कुछ और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Jagran
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।