Free में मिलेगा VIP नंबर, ये टेलीकॉम कंपनी दे रही है ऑफर

Free VIP Number : Free में लेना चाहते हैं VIP नंबर तो इस आसान टिप्स को अपनाएं।

 
bsnl card

कई लोग अपने लिए VIP नंबर लेना चाहता हैं। VIP मोबाइल नंबर ऐसे यूनिक नंबर होते है जिसे याद करना काफी आसान होता है। हालांकि ऐसे नंबर बाजार में आसानी से नहीं मिलते हैं। इसके लिए कभी-कभी ऑक्सन होता है। कई लोग VIP नंबर लेने के लिए भारी- भरकम कीमत भी चुकाते हैं। अगर आप भी मुफ्त में VIP नंबर लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल की मदद से आप भी लें सकते हैं VIP नंबर। चलिए जानते हैं कैसे अप्लाई करना होगा VIP नंबर के लिए।

VIP sim

टेलीकॉम कंपनियां बेचती हैं

अगर आपको भी चाहिए VIP नंबर तो आप टेलीकॉम कंपनियों से खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको पैसे देने होते हैं।

ऑनलाइन खरीद सकते है

इसके अलावा आप VIP नंबर ऑनलाइन के माध्यम से भी खरीद सकते हैं। कई ऐसे वेबसाइट हैं जो वर्चुअल VIP नंबर बेचती हैं। हालांकि इसके लिए आपको पैसे देने होते हैं।

BSNL के जरिए भी ले सकते है

अगर आप VIP नंबर लेना चाहते हैं तो आप BSNL के जरिए भी प्रीमियम नंबर खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको ऑक्शन में भाग लेना होगा।

इसे भी पढ़ें :एक तरफ से क्यों कटा होता है सिम कार्ड? जानने के लिए पढ़ें

eassy buy vip sim card

जानें फ्री में कैसे मिलेगा VIP नंबर

अगर आप भी फ्री में लेना चाहते हैं VIP नंबर और इसका सुविधा उठाना चाहते हैं तो टेलीकॉम कंपनियां VIP की सुविधा आपको देती हैं।

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

फ्री में VIP नंबर लेने के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको न्यू कनेक्शन की ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

इसे भी पढ़ें :कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रहा Sim Card से जुड़ा फ्रॉड, जानें कैसे

कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे

आपकी स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें आपको फैंसी नंबर के ऑप्शन को ही सलेक्ट करना हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से पोस्टपेड या प्रीपेड सिम में से चुन सकते हैं। इसके बाद आपको अपने एरिया का पिन कोड भी देना होगा।

घर पर डिलीवरी हो जाएगी Vip नंबर

बता दें कि इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको अपना एक्टिव मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होगा इसके बाद आपके घर पर VIP मोबाइल नंबर डिलीवरी करवा दी जाएगी।

अगर आप भी लेना चाहते है फ्री में VIP नंबर तो इस आर्टिकल की सहायता से ले सकते है आप भी अपना VIP नंबर।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP