herzindagi
how to do complaint against ration dealer

Ration Card डीलर ना दे राशन तो ऐसे करें शिकायत

Ration Dealer Complaint: राशन कार्ड धारकों का हक है कि वो पूरा राशन लें। ऐसा ना होने पर वो शिकायत कर सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-09-21, 14:46 IST

Ration Dealer Complaint: राशन कार्ड की सुविधा से जरूरतमंद लोगों को बहुत मदद मिलती है। हालांकि कई बार लोगों की यह दिक्कत रहती है कि डीलर पूरा राशन नहीं देते हैं। बता दें कि सरकार हर राशन कार्ड धारक को एक निश्चित मात्रा में गेहूं, चावल और चीनी आदि देती है। ऐसे में अगर डीलर आपको राशन देने से मना करे तो आप उसके खिलाफ आवाज उठा सकते हैं।

निर्धारित मात्रा में राशन ना देने पर उठाएं आवाज

ration card dealer

राशन कार्ड धारकों के पास पूरा हक है कि वो अपने हक के लिए आवाज उठाएं। बहुत बार डीलर राशन देने में आनाकानी करते हैं। ऐसे में लोगों को लगता है कि जीतना राशन दिया जा रहा है सिर्फ उतने में ही संतुष्ट होना बेहतर है। हालांकि ऐसा करना सही नहीं है। इससे बचने के लिए आप डीलर की शिकायत करके उसे सबतक सीखा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःराशन कार्ड धारकों को अब से मिलेंगी ये सुविधाएं, ऐसे उठाएं फायदा

ऐसे करें शिकायत

हर राज्य की राशन कार्ड से जुड़ी एक अलग अधिकारीक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर होता है। इसकी मदद से आप डीलर की शिकायत कर सकते हैं। जैसे अगर आप दिल्ली के निवासी हैं तो आप 1800110841 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप https://nfs.delhigovt.nic.in/ वेबसाइट पर भी शिकायत भेज सकते हैं।

शिकायत करने का एक और तरीका

अगर आप राज्य सत्र पर कंप्लेंट नहीं कर पा रहे हैं तो आप [email protected] पर भी अपनी शिकायत भेज सकते हैं।

शिकायत के वक्त क्या-क्या चाहिए

शिकायत लगाते वक्त आपके पास डीलर से जुड़ी सारी जानकारी होनी चाहिए। इसमें डीलर नाम और डिपो का एड्रेस जैसा सामान्य जानकारी शामिल है।

इसे भी पढ़ेंःऑनलाइन भी भरा जा सकता है राशन कार्ड का फॉर्म, बस अपनाएं ये स्टेप्स

जानें सभी राज्यों का कंप्लेंट नंबर

हरियाणा – 1800-180-2087, गुजरात- 1800-233-5500, गोवा- 1800-233-0022, अरुणाचल प्रदेश – 0360224429, असम – 1800-345-3611, आंध्र प्रदेश – 1800-425-2977, मिजोरम– 1860-222-222-789, 1800-345-3891, नागालैंड– 1800-345-3704, 1800-345-3705, ओड़िशा – 1800-345-6724 / 6760, पंजाब – 1800-3006-1313, राजस्थान – 1800-180-6127, सिक्किम – 1800-345-3236,तमिलनाडु – 1800-425-5901, तेलंगाना – 1800-4250-0333, त्रिपुरा– 1800-345-3665

यह बात भी जरूर जानें

डीलर की शिकायत करते वक्त आपके पास सही राशन कार्ड जरूर होना चाहिए। शिकायत करते वक्त आप राशन कार्ड की कॉपी भी जरूर लगाएं।

अगर आपके साथ भी डीलर कुछ गलत करे तो आप भी उसके खिलाफ आवाज उठा सकते हैं। राशन कार्ड से जुड़ी अन्य किसी जानकारी के लिए इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

Photo Credit: Jagran

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।