अगर आपको याद हो तो पिछले साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वन नेशन वन कार्ड (ONORC) की स्कीम लॉन्च की थी। ये वो स्कीम थी जिसमें राशन कार्ड से जुड़े नए नियम लागू होने थे। जिनके पास राशन कार्ड नहीं थे उन्हें राशन कार्ड बनाने के लिए नया सिस्टम भी लागू किया गया था और साथ ही साथ गरीबी रेखा से नीचे वालों को दो महीने का फ्री राशन देने की बात भी की गई थी।
हालांकि, अभी कुछ राज्यों ने इस स्कीम को नहीं अपनाया है, लेकिन कई राज्य अब इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। इस सिस्टम के तहत आप राशन कार्ड का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। इससे बार-बार ऑफिस जाने की परेशानी खत्म हो जाएगी।
कोई भी इंसान जो भारत का नागरिक हो, 18 साल से ऊपर हो वो राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है। 18 साल से कम उम्र के बच्चों का नाम माता-पिता के नाम के साथ जुड़ा होता है।
इसे जरूर पढ़ें- नवजात का भी बन सकता है आधार कार्ड, स्वास्थ सेवाओं में मिलते हैं ये फायदे
बीपीएल - गरीबी रेखा के नीचे वाला राशन कार्ड
नॉन- बीपीएल- गरीबी रेखा के ऊपर वाला राशन कार्ड
अंत्योदय- जिनकी स्थाई आय नहीं रहती है उनके लिए राशन कार्ड
इसके अलावा, बीपीएल राशन कार्ड में नीला, पीला, हरा, लाल आदि रंग होते हैं जिसमें खाना, ईंधन और अन्य सामान के लिए राशन कार्ड दिया जाता है।
ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने से पहले आपको ये ध्यान रखना होगा कि हर राज्य का अलग राशन कार्ड डिपार्टमेंट है और ऑनलाइन लिंक भी अलग होगा। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्यप्रदेश, हिमाचल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आप जिस भी राज्य में रहते हैं उस राज्य के लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसे जरूर पढ़ें- बिना किसी ऐड्रेस प्रूफ के ऐसे बदलें आधार कार्ड में अपना पता
इनमें से किसी भी दो डॉक्युमेंट्स को जमा किया जा सकता है। इसके साथ आपकी पासपोर्ट साइज फोटो भी लगेगी।
नोट: इसके अलावा आपको ये ध्यान रखना होगा कि हर राज्य का राशन कार्ड कुछ अलग नियमों का पालन करता है और साथ-साथ उनके प्रोसेस भी थोड़े अलग हैं। जैसे कुछ राज्यों में भले ही आप राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर दें, लेकिन आपको एक बार तो तहसील ऑफिस जाना ही होगा। ये आपके राज्य पर निर्भर करता है कि उसके नियम कैसे होंगे। इससे फायदा ये है कि बार-बार चक्कर लगाने का झंझट बच जाएगा।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।