herzindagi
mistakes you should not do in long distance relationship

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कभी नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां

अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर आप रिश्ते में मिठास लाना चाहती हैं, तो हम आपको बताएंगे कि आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-03-14, 12:59 IST

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रिश्ते को मेंटेन करना काफी चुनौतियों से भरा होता है। कई लोगों का तो यह भी मानना है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाता है और छोटी-छोटी बातों की वजह से रिश्ते में दरार आ जाती है। ऐसे में अगर आप भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं और अपने रिश्ते को टूटने से बचाए रखना चाहती हैं, तो हम आपको बताएंगे कि आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।

1)पुरानी बातों पर झगड़ा

जब आप किसी के पास होते हैं, तो आप हर बात को मिलकर और साथ बैठकर हल कर लेते हैं, लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ये मुमकिन नहीं हो पाता है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी पुरानी बात को लेकर झगड़ा करेंगी, तो उससे आपके रिश्ते की डोर कच्ची हो जाएगी। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप छोटी-मोटी पुरानी बातों को लेकर अपने पार्टनर से बहस ना करें।

इसे जरूर पढ़ें: 'हैप्पी कपल' बनना चाहते हैं तो ये पांच गलतियां कभी ना करें

2)तुलना करना

अगर आप अपने पार्टनर की तुलना किसी अन्य व्यक्ति से करेंगी, तो इससे उनकी फीलिंग्स भी हर्ट होंगी और रिश्ता भी प्रभावित होता जाएगा। इससे आप दोनों के बीच मिसअंडरस्टैंडिंग भी आ सकती है। इसलिए बेहतर है कि आप यह गलती ना करें।

3)स्पेस नहीं देना

long distance relationship tips

रिश्ता टूटने के डर से अगर आप अपने पार्टनर को रिलेशनशिप में स्पेस नहीं देंगी, तो इससे आपके रिश्ते में दरार आ सकती है। जब आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं, तो एक-दूसरे के लिए प्यार बढ़ता जाता है और आप मिल भी नहीं सकते ऐसे में एक-दूसरे को खोने का डर भी बढ़ जाता है, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप अपने पार्टनर को स्पेस ना दें।

4) झूठ बोलना

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में पार्टनर से झूठ बिल्कुल नहीं बोलना चाहिए। अगर आप अपने पार्टनर से कभी भी झूठ बोलेंगी, तो बात खुलने पर आपका रिश्‍ता खतरे में आ सकता है। इस गलती के कारण आपका पार्टनर आपके ऊपर विश्वास भी करना कम कर देगा।

इसे भी पढ़ें- पति-पत्नी के रिश्ते को कमजोर बनाती हैं ये बातें, ऐसे रखें खास ख्याल

5)शक करना

अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, तो आपको शक को कभी अपने और पार्टनर के बीच नहीं आने देना चाहिए। कई लोगों को शक करने की आदत हो जाती है, लेकिन इससे रिश्ता कमजोर हो जाता है और पार्टनर को भी बुरा लगता है।

इन सभी गलतियों को आपको लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में नहीं करना चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।