देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चलते हुए अब एक महीने से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है। इस समय में पूरा वक्त घर में गुजारना लोगों के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है। बड़े तो बड़े, बच्चों के लिए भी यह आसान वक्त नहीं है। बच्चे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में दिनभर खेलना-कूदना भागना-दौड़ना और तमाम तरह की शरारतें करना पसंद करते हैं। लेकिन लॉकडाउन के बाद उनके लिए मुश्किलें ही मुश्किलें हैं। घर पर इंडोर गेम्स के अलावा उनके पास दिल बहलाने का कोई जरिया नहीं है। बाहर दोस्तों के साथ खेल नहीं सकते और ना ही किसी तरह की आउटडोर एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं। वर्क फ्रॉम होम कर रहे मम्मी-पापा भी उन्हें वक्त नहीं दे पा रहे। ऐसे में बच्चे काफी परेशान हो रहे हैं, लेकिन उनकी मुश्किलों पर अभी तक बहुत ज्यादा चर्चा नहीं हुई है। बॉलीवुड के चर्चित एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर, जो अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी के लिए सुर्खियों में रहती हैं, का कहना है कि इस समय में बच्चों ने जितनी हिम्मत दिखाई है, उसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए।
मीरा कपूर ने लिखा ये मैसेज
मीरा कपूर और शाहिद कपूर के दो प्यारे-प्यारे बच्चे हैं- मीशा कपूर और जैन कपूर। जब से लॉकडाउन की घोषणा हुई है, तभी से वे घर पर ही क्वारंटाइन में हैं। ऐसे में बच्चों और घर-परिवार की जिम्मेदारियां उठाना किसी भी महिला के लिए काफी मुश्किल है। इसी को समझते हुए मीरा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने बच्चों को खुश रखने के लिए पेरेंट्स को इंस्पायर किया।
मीरा कपूर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'बच्चों को छोड़कर हर किसी की तारीफ हो रही है। इन बच्चों ने अब तक इतना ज्यादा वक्त घर में रहकर कभी नहीं गुजारा होगा। उनकी जिंदगी पूरी तरह से उलट गई है। उन्हें ये रूल्स कभी नहीं पता थे। ऐसी जिंदगी वे सोच नहीं सकते थे। जितनी भी चीजों से उन्हें प्यार है, दोस्तों के साथ खेलना, स्कूल जाना, या फिर बचपना करना, ये सबकुछ उनसे छिन गया है। बड़े लोग दूसरों के बीमार होने की बात कर रहे हैं, न्यूज रिपोर्ट्स में एक के बाद एक मौत की खबरें सामने आ रही हैं। हमारे बच्चों का दिमाग इससे प्रभावित हो रहा है। हर दिन इस सारी चीजों के बीच बच्चे शांत हैं। वे हमारे नन्हे हीरो हैं, आजके, कलके और हमेशा।'
इसे जरूर पढ़ें:मीशा कपूर दिखती हैं हूबहू अपनी मां मीरा कपूर जैसी, देखिए ये खूबसूरत तस्वीरें
मीरा कपूर ने पेरेंट्स को किया इंस्पायर
मीराकपूरने पेरेंट्स को संदेश देते हुए लिखा,
इसे जरूर पढ़ें:Relationship Goals : शाहिद कपूर मीरा कपूर से करते हैं बेपनाह मुहब्बत, इंस्टाग्राम पर शेयर की ये तस्वीर
बच्चों के साथ एंजॉय करें
मीरा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर जो बात लिखी है, वह बहुत अपीलिंग है। पेरेंट्स के लिए इस समय में घर की जिम्मेदारियों के साथ बच्चों को एंटरटेन करना काफी मुश्किल हो गया है, लेकिन जब भी संभव हो तो बच्चे का उत्साह बढ़ाएं और उनकी बातें ध्यान से सुनें।
मुमकिन हो तो थोड़ा क्वालिटी टाइम बच्चों को जरूर दें। इससे बच्चे इस मुश्किल वक्त में कंफर्टेबल रहेंगे और स्ट्रॉन्ग महसूस करेंगे। मीरा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर सच ही लिखा है, यह वक्त दोबारा नहीं आएगा। बच्चों का बीता बचपन वापस लौटकर नहीं आता। सिर्फ उसकी यादें साथ रह जाती हैं। इसीलिए अपने बच्चों को भरपूर प्यार दें।
बच्चों की शरारतों और नादानियों पर उन्हें प्यार से समझाएं, उनके साथ हंसे-खेलें-कूदें, क्योंकि ये जीवन के सबसे अनमोल पल हैं। बड़े होने के बाद भी वे बचपन के इन खूबसूरत वाकयों को याद कर हमेशा खुश रहेंगे।
अगर आपको यह खबर अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर कें। पेरेंटिंग से जुड़ी अन्य जानकारियां पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों