Indian Athletes In Olympics: मनु भाकर सहित इन दो भारतीय खिलाड़ियों ने भी ओलंपिक में जीते हैं एक से ज्यादा मेडल

मनु भाकर ओलंपिक के एक ही सत्र में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि ओलंपिक में एक से ज्यादा मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन-कौन हैं।

olympic pv sindhu

निशानेबाज मनु भाकर इन दिनों पेरिस ओलंपिक में कमाल कर रही हैं। पिछली बार मनु भाकर की पिस्टल खराब हो गई थी, जिसके कारण वह ओलंपिक से बाहर हो गई थीं, लेकिन इस साल मनु ने कमाल कर दिखाया है। वह ओलंपिक के एक ही सत्र में दो पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।

मनु भाकर ने पहले 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दो कांस्य पदक हासिल किया। इसी के साथ वह ओलंपिक के एक ही सत्र में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। वैसे तो पहलवान सुशील कुमार और पीवी सिंधु ने भी ओलंपिक में एक से ज्यादा पदक भारत के नाम किया है, लेकिन यह पदक अलग-अलग वर्षों में आए थें। तो चलिए हम आपको मनु भाकर सहित दो अन्य भारतीय खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बताते हैं, जिन्होंने ओलंपिक में एक से ज्यादा मेडल जीते हैं।

ओलंपिक में एक से अधिक पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी

Manu Bhaker in olympic

मनु भाकर ने रचा इतिहास

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा लगातार दो बार ब्रॉन्ज मेडल जीता है। पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल उन्होंने सरबजीत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में दक्षिण कोरिया को हराकर जीता है। 22 साल की मनु इसी के साथ ओलंपिक के इतिहास में ऐसी पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीते हैं। मुन के पास पेरिस ओलंपिक में तीसरा पदक जीतने का भी मौका है। मनु को अभी 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में चुनौती पेश करनी है।

इसे भी पढ़ें-मनु भाकर ने ओलंपिक में तोड़ा 124 सालों का रिकॉर्ड, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं 'पिस्टल क्वीन'

सुशील कुमार ने किया था कमाल

पहलवान सुशील कुमार ने व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के लिए दो बार ओलंपिक पदक जीत चुके हैं। बीजिंग ओलंपिक 2008 में उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया था। वहीं, लंदन ओलंपिक 2012 में पहली बार कुश्ती में सिल्वर मेडल भारत के नाम किया था।

इसे भी पढ़ें-Paris Olympics 2024 में इस खिलाड़ी के जज्बे को सलाम, 7 महीने की प्रेग्नेंसी में भी तलवारबाजी के पहले मैच में दर्ज की जीत

पीवी सिंधु ने रियो डि जेनेरियो ओलंपिक में दिखाया था जलवा

PV Sindhu in olympics details

भारत की महानतम बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार पी वी सिंधु रियो डि जेनेरियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक जीती थी। इसके बाद वह देश की पहली शटलर बन गईं। हैदराबाद की इस खिलाड़ी ने फिर टोक्यो ओलंपिक 2023 में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया था। पीवी सिंधु ने ओलंपिक खेलों में एक से ज्यादा मेडल हासिल तो किए हैं, लेकिन वह दो अलग-अलग सत्र में जीती थीं।

इसे भी पढ़ें-देश के लिए 2 ओलंपिक मेडल लाने वाली खिलाड़ी पीवी सिंधु की इंस्पायरिंग कहानी के बारे में जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP