सैफ अली खान से लेकर आमिर खान तक, इन सेलेब्स ने फिल्म के लिए लिया फीमेल गेटअप

ऐसे कई मेल सुपरस्टार्स हैं, जो परदे पर फीमेल गेटअप ले चुके हैं। जानिए इनके बारे में।

male actors who played female character in the movie in hindi

एक एक्टर को परदे पर कई तरह की भूमिकाएं निभानी होती है। कभी नायक तो कभी खलनायक, कभी विकलांग तो कभी गुस्सैल या सनकी आशिक के रूप में कई किरदारों को परदे पर जीवंत करना होता है। एक बेहतरीन कलाकार की खासियत यही होती है कि वह हर किरदार को बेहद ही शिद्दत के साथ निभाते हैं। वहीं ऐसे कई कलाकार भी हैं, जिन्होंने परदे पर फीमेल किरदार भी निभाया। एक पुरूष के लिए महिला किरदार यकीनन बेहद ही चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन इन कलाकारों ने इन्हें बेहद ही खूबसूरती के साथ निभाया।

जहां कुछ कलाकारों का फीमेल कैरेक्टर फिल्म में काफी बड़ा था, वहीं कुछ मेल एक्टर्स केवल कुछ ही समय के लिए परदे पर फीमेल कैरेक्टर में नजर आए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही मेल सुपरस्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जो परदे पर महिला की एक सफल भूमिका निभा चुके हैं-

सैफ अली खान

Saif Ali Khan in female role

छोटे नवाब सैफ अली खान परदे पर महिला अवतार में नजर आ चुके हैं। उन्होंने फिल्म ’हमशकल्स’ के लिए फीमेल अवतार लिया था। हालांकि, सैफ के साथ-साथ रितेश देशमुखऔर टेलीविजन स्टार राम कपूर ने भी सिल्वर स्क्रीन पर महिला किरदार निभाया। फीमेल कैरेक्टर के रूप में सैफ अली खान यकीनन बेहद ही स्टनिंग नजर आ रहे थे।

इसे ज़रूर पढ़ें-असल जिंदगी और सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, आप भी जानें

कमल हसन

kamal hasan ()

साउथ के सुपरस्टार माने जाने वाले कमल हसन भी एक महिला के किरदार में नजर आ चुके हैं। फिल्म ’चाची 420’ में उनके फीमेल कैरेक्टर को दर्शकों द्वारा बेहद ही पसंद किया गया और यह फिल्म उनके करियर की एक बिग हिट साबित हुई थी। 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म को लोग दो दर्शकों के बाद भी देखना पसंद करते हैं। फिल्म में उनके लुक को इतनी खूबसूरती से क्रिएट किया गया था कि एक बार तो लोग पहचान ही नहीं पाए कि वह कमल हसन हैं। फिल्म में उनका अभिनय भी बेहद ही लाजवाब था।

आमिर खान

Amir khan

आमिर खान जिन्हें बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रूप में भी जाना जाता है, वह फिल्म में अपने रोल व कहानी को लेकर किसी भी तरह का लूपहोलनही छोड़ते हैं। आमिर खानको सिल्वर स्क्रीन पर कई फीमेल गेटअप में देखा जा चुका है। फिल्म ’बाजी’ के गाने डोले डोले दिल में वह एक महिला की भूमिका में नजर आए थे। इतना ही नहीं, आमिर को गोदरेज, कोको-कोला और टाटा स्काई जैसे विभिन्न टीवी एड्स में भी फीमेल गेटअप में देखा जा चुका है।

गोविंदा

govinda

इसमें कोई शक नहीं कि गोविंदा अपने समय के सुपरस्टार थे। वह किसी भी भूमिका को जब परदे पर निभाते हैं, तो उसमें पूरी जान डाल देते हैं। शायद यही कारण है कि उनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रहीं। इतना ही नहीं, जब परदे पर फीमेल कैरेक्टर प्ले करने की बात हो तो शायद ही गोविंदासे बेहतर इसे कोई कर पाए। ’आंटी नंबर 1’ में उनकी फीमेल कैरेक्टर की भूमिका बेहद ही यादगार है। इस फिल्म के जरिए कॉमेडी किंग कॉमेडी क्वीन में बदल गया।

इसे ज़रूर पढ़ें-इन हॉरर फिल्मों से भी आपको मिलेगा मनोरंजन का पूरा मसाला

अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने परदे पर कई अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाई है। यंग एज में ज्यादातर वह एक एंग्री यंग मैन के अवतार में दिखे। लेकिन उन्होंने भी परदे पर फीमेल गेटअप लेने से परहेज नहीं किया। फिल्म ’लवारिस’ के सुपरहिट गाने ’मेरे अंगने में, तुम्हारा क्या काम है’ के लिए उन्होंने फीमेल गेटअप लिया। अमिताभ के फीमेल लुक और उनके बेमिसाल अभिनय के कारण फिल्म का यह गाना सुपरहिट हुआ था।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- postoast, bollywoodlife, rediff , thequint, dnaindia , bollywood journalist

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP