जब भी बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल की बात की जाती है, तो सबसे पहले रितेश और जेनेलिया का जिक्र आता है। क्योंकि जेनेलिया रितेश की सिर्फ पत्नी ही नहीं बल्कि एक अच्छी दोस्त भी हैं, जिनके रिश्ते की मिसाल पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में दी जाती है। क्योंकि बॉलीवुड में कभी किसी का दिल टूटता नजर आता है, तो कभी किसी का दिल किसी से मिल जाता है। कोई लव स्टोरी अपने मुकाम तक पहुंच जाती है, तो कोई आधे रास्ते पर ही टूट कर बिखर जाती है।
लेकिन इनमें से जेनेलिया और रितेश की लव स्टोरी ऐसी भी है जो न केवल अपने मुकाम तक पहुंची बल्कि आम लोगों के लिए भी मिसाल बन गई। जी हां, हम जेनेलिया-रितेश के बारे में बात कर रहे हैं। 9 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 10वें साल यानि 2012 में दोनों ने शादी कर ली थीं। हालांकि, आज इन दोनों की शादी को 10 साल हो गए हैं। लेकिन यह सबको हैरान कर देने वाली बात है कि इससे पहले जेनेलिया- रितेश को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थीं। लेकिन फिर कैसे शुरू हुई इनकी लव स्टोरी? आइए जानते हैं इस लेख में।
रितेश और जेनेलिया की पहली मुलाकात हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुई थी। जब दोनों 'तुझे मेरी कसम' फिल्म की शूटिंग के लिए गए थे। दोनों ही इस फिल्म से हिंदी फिल्म में डेब्यू कर रहे थे। पहली नजर के इंप्रेशन में ही जेनेलिया के दिल में रितेश के लिए जगह बना गई थी। फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ की शूटिंग के दौरान रितेश-जेनेलिया में अच्छी दोस्ती हो गई थी। इसके बाद, दोनों ने साथ में खूब टाइम स्पेंड भी किया था
इसे ज़रूर पढ़ें-शाहरुख-गौरी से लेकर ऋतिक-सुजैन तक, इन 9 बॉलीवुड स्टार्स को हुआ था Love At First Sight
हालांकि, तुझे मेरी कसम फिल्म के दौरान हुई मुलाकात से पहले जेनेलिया की सोच रितेश को लेकर बिल्कुल अलग थी। कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेनेलिया डिसूजा रितेश देशमुख को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थीं। क्योंकि वह एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे। जेनेलिया यह सोचती थीं कि रितेश मुख्यमंत्री के बेटे हैं उनके अंदर घमंड होगा या फिर वह थोड़े एटीट्यूड वाले होंगे। लेकिन जब उन्होंने फिल्म 'तुझे मेरी कसम' में एक साथ काम किया, तो उन्हें यह मालूम हुआ कि रितेश देशमुख बिल्कुल भी ऐसे नहीं हैं। वह एक अच्छे इंसान हैं।
'तुझे मेरी कसम' फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के बाद जब दोनों मुंबई वापस आए, तो दोनों को कई जगह और कई मौके पर साथ देखा गया था। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं था कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे हैं और डेट कर रहे हैं।
क्योंकि रितेश जेनेलिया से लगभग 8 साल बड़े थे और जेनेलिया भी अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थीं। लेकिन समय के साथ दोनों को यह एहसास हुआ कि दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया है। इसके बाद, दोनों ने 9 साल तक एक दूसरे को समझा और फिर साल 2012 में शादी कर ली।
9 साल एक दूसरे को डेट कर चुके रितेश और जेनेलिया ने अपने अफेयर की खबरें मीडिया में कभी खुलकर नहीं आने दीं। हालांकि, मीडिया में यह बात तब स्पष्ट हुई जब दोनों ने 3 फरवरी 2012 को एक-दूसरे से शादी कर ली थी। शादी के दूसरे साल ही यानि 2014 में जेनेलिया ने बेटे को जन्म दिया और रितेश को पिता बनने का सुख मिला। इन्होंने अपने बेटे का नाम रिआन रखा और आज इनके दो बेटे हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-जेनेलिया-रितेश के रिश्ते की ये 5 अनोखी बातें आपकी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बना देंगी
रितेश और जेनेलिया ने 'तुझे मेरी कसम' फिल्म के बाद कई फिल्म में साथ काम किया। हालांकि, यह इन दोनों की एक साथ पहली फिल्म थी। फिर दोनों ने मस्ती फिल्म में साथ काम किया और दर्शकों का खूब प्यार लूटा। इसके बाद दोनों कई सालों तक वह एक-दूसरे के साथ पर्दे पर नजर नहीं आए। लेकिन साल 2012 में फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' में एक बार फिर साथ नजर आए थे। इसके बाद, 2014 में दोनों ने लाई भारी फिल्म में भी साथ काम किया था। आज भी वह दोनों एक साथ कई टीवी शो में नजर आते रहते हैं।
View this post on Instagram
अगर आप भी हैप्पी मैरिड लाइफ चाहते हैं, तो जेनेलिया-रितेश से इंस्पिरेशन लें सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Instagram and Google)
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।