बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने आइटम सॉन्ग्स से खूब नाम कमाया है। इस लिस्ट में कई टॉप एक्ट्रेसेस का नाम शामिल हैं। बता दें कि हिंदी सिनेमा में आइटम सॉन्ग्स का दौर काफी पुराना है। आइटम सॉन्ग्स के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेसेस के लिस्ट में सबसे पहला नाम हेलन का आता है। उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ आइटम सॉन्ग्स से खास पहचान बनाई थी। शानदार डांस और मनमोहक अदाओं से दिल जीत लेने वाली हेलन में हिंदी सिनेमा में 68 साल तक राज किया है।
वहीं समय के साथ आइटम डांस की डिमांड बढ़ती चली गई है। बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ अपने आइटम डांस से भी जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है। उनके ये आइटम सॉन्ग लोगों के बीच खूब पसंद किए गए। यही नहीं ये एक्ट्रेसेस फिल्मों में एक गाने के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने इंडस्ट्री ने एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं। छईयां छईयां, मुन्नी बदनाम हुई, और अनारकली डिस्को चली जैसे कई हिट गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है। अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहने वाली मलाइका अरोड़ा एक गाने के लिए लगभग 2 करोड़ तक की फीस लेती हैं।
बॉलीवुड में सनी लियोनी की एक्टिंग से ज्यादा उनके डांस परफॉर्मेंस को पसंद किया जाता है। उन्होंने कई हिट फिल्मों में आइटम डांस किया है, जिसमें उनकी अदायगी को लोगों ने खूब पसंद किया। 'लैला मैं लैला', 'लैला तेरी ले लेगी', और 'पिंक लिप्स' जैसे कई गाने खूब हिट हुए हैं। वहीं सनी लियोनी एक गाने के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं जैकलीन फर्नांडिस। उन्होंने रेस 3, किक, और बागी 2 जैसी कई फिल्म्स में आइटम नंबर किया है। एक्ट्रेस का खूबसूरत लुक उनके फैंस को काफी पसंद आता हैं। बता दें कि वह एक गाने के लिए लगभग 3 करोड़ रूपए चार्ज करती हैं।
फिल्मी पर्दे से दूर मल्लिका शेरावत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्टिंग के साथ -साथ मल्लिका ने आइटम सॉन्ग्स से भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है। वेलकम, थैंक्यू जैसी कई फिल्मों में उन्होंने आइटम नंबर किया है। उनकी फीस की बात करें तो एक गाने के लिए वह 3 करोड़ रूपए चार्ज किए थीं।
इसे भी पढ़ें: बिग बॉस हाउस में रुबीना दिलाइक के 3 बड़े मुददे, जब जनता ने भी दिया उन्हें सपोर्ट
बॉलीवुड में इन दिनों नोरा फतेही को खूब पसंद किया जा रहा है। अपने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली नोरा ने कई फिल्मों में आइटम डांस किया है। इंटरनेट पर दी गई जानकारी के अनुसार नोरा एक गाने के लिए 40 लाख रुपये चार्ज करती थीं, लेकिन जब से उनके गाने हिट हुए हैं तब से उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है।
इसे भी पढ़ें: कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने निधि सिंह के साथ लिए सात फेरे
करीना कपूर खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बखुबी तालमेल बिठाकर चल रही हैं। फिल्मों में अपनी एक्टिंग और अपनी जबरदस्त अदायगी से लोगों का दिल जीतने वाली करीना आइटम डांस में भी जबरदस्त जलवा बिखेर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कई आइटम डांस किए हैं, जो रिलीज होते ही लोगों के बीच छा गए थे। बता दें कि करीना एक गाने के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।