रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 में हर दिन कुछ रोचक देखने को मिल रहा है। खासतौर पर इस सीजन में कुछ कंटेस्टेंट ऐसे हैं, जो स्ट्रॉन्ग होने के साथ-साथ दर्शकों का भी दिल जीत रहे हैं। ऐसे ही कंटेस्टेंट हैं रुबीना दिलाइक। टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक को इस सीजन का सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट कहा जा सकता है। घर में सबसे ज्यादा मुद्दे रुबीना दिलाइक के ही होते हैं। रुबीना की पर्सनालिटी इतनी स्ट्रॉन्ग है कि घर के हर सदस्य को रुबीना अपनी कॉम्पीटीटर नजर आती हैं।
रुबीना जब से बिग बॉस हाउस में आई हैं, तब से अलग-अलग मुद्दों पर जनता ने भी उन्हें खूब सपोर्ट किया है। आम जनता के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री के लोग भी रुबीना के खेल को खूब पसंद कर रहे हैं। मजे की बात तो यह है कि रुबीना से बिग बॉस हाउस में पंगे लेने वाला सदस्य या तो घर से आउट हो जाता है या फिर खुद को कमजोर महसूस करने लग जाता है। रहुल वैद्य और कविता कौशिका इसका एक बड़ा उदाहरण भी हैं।
चलिए आज हम आपको रुबीना दिलाइक के ऐसे 3 बड़े मुद्दों के बारे में बताते हैं, जब जनता भी उन्हें फुल सपोर्ट करते हुए नजर आई -
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 14: देखें बिग बॉस हाउस में रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के कुछ प्यार भरे पल
रुबीना और जैस्मिन की लड़ाई
रुबीना और जैस्मिन जब से बिग बॉस हाउस में आई हैं, दोनों के ही बीच दोस्ती का रिश्ता नजर आया। मगर एक टास्क के दौरान रुबीना और जैस्मिन के बीच टकराव की स्थितियां बन गईं। इस टास्क में रुबीना और जैस्मिन को बहन बनाया गया था और टास्क घर के बंटवारे का था। इस टास्क को जीतने के लिए रुबीना और जैस्मिन दोनों इस तरह से भिड़ी जैसे वह असल में प्रॉपर्टी को हासिल करने की जंग लड़ रही हों। इस दौरान दोनों के बीच का झगड़ा इतना बढ़ गया कि वीकेंड के वार पर सलमान खान को भी इस पर चर्चा करनी पड़ी। इतना ही नहीं, यह झगड़ा आगे भी चला और नाव वाले टास्क तक पहुंच गया। इस दौरान रुबीना ने जैस्मिन को समझाने की बहुत कोशिश की और अपने बीच की मिसअंडरस्टैंडिंग को दूर करने का प्रयास किया, मगर जैस्मिन समझौते के लिए कहीं भी राजी नहीं हुई। नाव वाले टास्क में तो हद ही हो गई। जैस्मिन को जो नाराजगी रुबीना से थी उसे उन्होंने अभिनव पर निकाला। इस दौरान जनता ने रुबीना को खूब सपोर्ट किया था और सोशल मीडिया पर जैस्मिन की छवि काफी खराब हुई थी।
जब रुबीना ने बताया था अपना डार्क सीक्रेट
डार्क सीक्रेट बताने वाले टास्क में रुबीना ने बताया कि वह और अभिनव तलाक लेने वाले थे और बिग बॉस में आने पर उन्हें साथ रहने की वजह मिल गई है। इतना ही नहीं, रुबीना ने यह भी बताया था कि अब वह दोनों ही एक दूसरे के पहले से भी ज्यादा करीब आ चुके हैं। रुबीना और अभिनव के इस डार्क सीक्रेट पर घर वालों ने उनका बहुत मजाक बनाया। मगर रुबीना के इस कमजोर पल में टीवी इंडस्ट्री का हर सेलिब्रिटी उनके साथ खड़ा नजर आया। यहां तक की रुबीना के फैन भी सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आए।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 14: रुबीना दिलाइक को बिग बॉस हाउस में स्ट्रॉन्ग बनाती हैं ये 3 बातें
कविता कौशिक ने जब अभिनव पर लगाए थे इलजाम
बिग बॉस हाउस में रुबीना का सबसे ज्यादा झगड़ा अगर किसी से हुआ है तो वह हैं राहुल वैद्य, मगर कविता कौशिक और रुबीना का झगड़ा जब हुआ तो वह बिग बॉस सीजन 14 में अब तक का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया। झगड़े के दौरान कविता कौशिक ने रुबीना और अभिनव के संबंधों और अभिनव के पास्ट को लेकर कुछ ऐसी बातें बोलीं कि रुबीना भड़क गईं। इसके बाद रुबीना ने कविता को ईंट का जवाब पत्थर से दिया, जिसे कविता सह न सकीं और शो से ही बाहर चली गईं। कविता के शो से बाहर होने के बाद उनके पति रोनित ने सोशल मीडिया पर अभिनव पर बेतुके इलजाम लगाते हुए पोस्ट शेयर की। इतना ही नहीं, इस मैटर को सुलझाने के लिए जब कविता और उनके पति बिग बॉस के मंच पर आए, तो सलमान खान ने भी रुबीना को ही सपोर्ट किया। सोशल मीडिया पर पर हर किसी ने केवल रुबीना का ही साथ दिया।
इन मुद्दों को जान कर एक बात तो प्रूफ हो जाती है कि रुबीना बिग बॉस हाउस के अंदर जो गेम खेल रही हैं, वह कहीं से भी बनावटी नहीं है और शायद यही वजह है कि जनता भी उन्हें खूब पसंद कर रही है। अब देखना यह है कि क्या जनता उन्हें यूं ही सपोर्ट करते हुए शो का विनर भी बना सकती है या नहीं।
Recommended Video
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही बिग बॉस से जुड़ी और भी रोचक बातें जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों