बीजेपी फिर से एक बार और अपने मंत्री के कारण सवालों के घेरे में है। बीजेपी के एक मंत्री ने महिलाओं पर एक फिर से अजीब सा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि शराब के ब्रांड्स का नाम महिलाओं के नाम पर रख दें। इससे शराब ज्यादा बिकेगी। ये विवादित बयान महाराष्ट्र के जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन ने दिया है। उनका कहना है कि चीनी मिल द्वारा बने शराबों के ब्रांड का नाम अगर महिलाओं के नाम पर रख दिया जाए तो शराब की बिक्री बढ़ जाएगी।
यह बयान गिरीश महाजन ने नंदुरबार जिले में एक समारेह में दिया है। यह समारोह चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू होने के अवसर पर रखा गया था।
गिरीश महाजन ने अपने भाषण के दौरान कहा, "एक शराब का नाम है भिंग्री, एक शराब का नाम है बॉबी, उसकी बिक्री भी बहुत हो रही है। एक और शराब है जिसका नाम जूली है। मैंने जब आपसे पूछा कि आपने शराब का क्या नाम रखा है, तो आप बोले कि शराब का नाम महाराजा है। अब आफ ही बताइये कैसे क्या जमेगा। मतलब कैसे होगी बिक्री?"
If you want alcohol or any other thing's demand to rise,name it after a woman & see how the demand soars says Maharashtra Min Girish Mahajan pic.twitter.com/fEqy64vDzu
— ANI (@ANI) November 5, 2017
नाम भी सुझाए
मंत्री महोदय यहीं नहीं रोके और उन्होंने बकायादा शराब ब्रांड के लिए नामों के विकल्प भी सुझा दिए। उन्होंने कहा, "आप शराब का नाम महारानी रख लो, फिर देखो कैसे तेजी से बिकती है। आजकल ऐसे ही चलता है। शराब ब्रांडों के नाम औरतों के नाम पर दिए जा रहे हैं। तम्बाकू का भी ऐसा ही हो गया है। आप सारे जर्दा के मान देख लो- कमल, विमल, सुमन। इसलिए मैं कहता हूं, अगर आपने शराब के नाम महिलाओं के नाम पर रख दिए तो निश्चित तौर पर आपके शराब की बिक्री में फर्क पड़ेगा।"
बयान को बताया मजाक
बयान की हर जगह आलोचना होने पर गिरीश ने इसे एक मजाक बताया और कहा, "मेरे मजाक को अगर छोड़ भी दें तो ध्यान में रखें कि आज हमें यह चीनी मिलें चलानी हैं, प्रगति करनी है, प्रोग्रेस करना है। अंत में किसानों के हित के बारे में हमें सोचना जरूरी है।"
Read More: वरना xvideos पर अगली वीडियो तुम्हारी ही होगी
लोग कर रहे आलोचना
गिरीश महाजन के इस बयान की हर जगह आलोचना की जा रही है। नासिक और सोलापुर में NCP ने गिरीश महाजन के बयान के खिलाफ 'जूता मारो आंदोलन ' आयोजित किया गया है। NCP की एक महिला सदस्य ने कहा, "जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन का बयान महिलाओं का अपमान करता है। इसीलिए यह जूता मारो आंदोलन किया गया।"
ट्विचर पर भी इनके इस बयान की काफी आलोचना हो रही है।
एक यूज़र इनसे पूछता है कि "क्या ये अपनी पत्नी, मां, बेटी और बहन के नाम पर शराब का नाम रखेंगे? मुझे ये लिखने में शर्म आ रही है।"
Bloody mind set! Will he allow to be named after his mother Wife Daughter or sister? I’m feeling ashamed to write this...
— Milestone (@rafeeq66) November 6, 2017
दूसरा यूज़र ट्विट करता है कि "अपना नाम गरिमा महाजन कर लें। डिमांड बढ़ जाएगी।"
Change your name to Garima Mahajan. Teri bhi demand badh jayegi asshole
— Esoteric Cinnamon (@IcedCinnamon) November 6, 2017
मामला भी हुआ दर्ज
चंद्रपुर जिले में शराबबंदी के लिए संघर्ष करने वाली डॉ. पारोमिता गोस्वामी ने गिरीश महाजन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है और कहा कि महाजन ने अपने बयान से महिलाओं का अपमान किया है।
#UPDATE: Complaint filed against Maharashtra Min Girish Mahajan by a social activist for his reference to women while talking about alcohol
— ANI (@ANI) November 5, 2017
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों