herzindagi
 tricks to keep bel patra plant green and healthy

बगीचे में लगा रखा है बेल पत्र का पौधा, मिट्टी में डालें इस चीज का छिलका... महाशिवरात्रि से पहले हरा-भरा हो सकता है प्लांट

How To Grow Bel Patra: अगर आपने अपने बगीचे में बेल पत्र का पौधा लगा रखा है। लेकिन वह सूख गया है, तो इस लेख में बताया गया हैक आपके प्लांट को हरा-भरा बना सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे करें बेलपत्र पौधे की देखभाल-
Editorial
Updated:- 2025-02-11, 14:38 IST

Bel Patra Plant Care Tips: बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपने बगीचे में अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाते हैं। उसमें तुलसी और बेलपत्र ऐसे पौधे हैं, जो आमतौर पर सभी घरों में देखने को आसानी से मिल जाते हैं। इन पौधों को हरा-भरा रखने के लिए लोग बाजार से खाद, पेस्टीसाइड और नीम खली खरीद कर लाते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई बार ये प्लांट सूख जाते हैं। हालांकि अगर आपने अपने बगीचे में बेल पत्र का पौधा लगा रखा है, तो इस लेख में आज हम आपको बेलपत्र पौधे के लिए ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे डालने से पौधे की पत्तियां हरी-भरी हो सकती हैं।

बेलपत्र पौधे के लिए कौन सी खाद का करें इस्तेमाल?

bel patra plant care

भगवान शिव का प्रिय बेलपत्र का इस्तेमाल अमूमन पूजा के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके बगीचे में लगा यह पौधा सूख गया है, तो आप नीचे बताए गए तरीके से इसे महा शिवरात्रि से पहले हरा-भरा और मजबूत बना सकते हैं। बेलपत्र भगवान शिव को बहुत प्रिय है और महाशिवरात्रि पर विशेष रूप से इसका महत्व है। पौधों की अच्छी देखभाल करने से न सिर्फ वे स्वस्थ रहते हैं, बल्कि वे अच्छे से उगते भी हैं।

इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: 1 चम्मच इस चीज का छिड़काव मनी प्लांट के पौधे को बना सकता है हरा-भरा, नहीं पड़ेगी किसी और खाद की जरूरत

संतरे के छिलके का करें इस्तेमाल

संतरे के छिलके को बेलपत्र के पौधे की मिट्टी में डालें। यह छिलका पौधे के लिए प्राकृतिक खाद का काम करते हैं, क्योंकि इनमें पोषक तत्व जैसे पोटेशियम, फास्फोरस और कैल्शियम होते हैं, जो पौधों के विकास में मदद करते हैं।

कैसे करें पौधे में इसका उपयोग?

bel patra plant fertilizer

छिलके का इस्तेमाल करने से पहले गमले में मौजूद मिट्टी की अच्छे से गुड़ाई करें। साथ ही यह भी देखें कि मिट्टी बहुत पुरानी या खराब तो नहीं है,जिससे पत्तियों को निकलने में दिक्कत हो रही है। ऐसा इसलिए क्यों कि बसंत के मौसम में बेलपत्र के पौधे में नई पत्तियों को निकलना शुरू हो जाता है।

  • बेल पत्र पौधे को हरा-भरा रखने के लिए संतरे के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले संतरे के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • अब इन छिलकों को बेलपत्र के पौधे की मिट्टी में डालें।
  • इससे पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे और मिट्टी की गुणवत्ता भी बढ़ेगी।
  • छिलके को डालने के बाद पौधे को अच्छे से पानी दें, ताकि वे मिट्टी में अच्छे से मिक्स हो जाएं।
  • इसके साथ ही आप इस छिलके को पानी में डालकर 24 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • अगले दिन इस पानी को छानकर पौधे में स्प्रे कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: बायोफर्टिलाइजर बैक्टीरिया क्या है और इंडोर प्लांट में कैसे इस्तेमाल करें? पौधे में फूल ही फूल होंगे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।