herzindagi
image

Gardening Tips: 1 चम्मच इस चीज का छिड़काव मनी प्लांट के पौधे को बना सकता है हरा-भरा, नहीं पड़ेगी किसी और खाद की जरूरत

इस आर्टिकल में हम आपको मनी प्लांट की ग्रोथ कैसे अच्छी हो साथ ही हरा-भरा रहे इसके लिए एक चीज के बारे में बता रहे हैं जिसका छिडकाव करने से मनी प्लांट हरा-भरा हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-02-09, 09:00 IST

मनी प्लांट का पौधा घर के अंदर और बाहर दोनों ही जगहों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करता है। इसी के साथ मनी प्लांट के पौधे से घर में पॉजिटिविटी भी बनी रहती है। ये पॉजिटिविटी बने रहे इसके लिए आप मनी प्लांट के पौधे का हरा-भरा होना भी जरूरी है। लेकिन, कई बार ऐसा होता हैं जब अच्छी तरह से मनी प्लांट की केयर नहीं करने की वजह से मनी प्लांट के पौधे सूख जाता है। मनी प्लांट के पौधे कैसे हरा-भरा रहे इसके लिए हम एक चीज के बारे में बता रहे हैं जिसका छिड़काव करने से मनी प्लांट हरा-भरा हो सकता है।

चुने का करें छिड़काव

chuna lime

मनी प्लांट हरा-भरा रहे इसके लिए आप चुने का इस्तेमाल कर सकती हैं। चुना कई सारे गुण होते हैं और ये सभी गुण मनी प्लांट के फायदेमंद साबित हो सकते हैं। चुने का छिड़काव करने से पीएच लेवल में बढ़ोतरी होती है साथ ही इसमें मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम भी मनी प्लांट के पौधें को पोषण देने का काम करते है। जिसकी मदद से मनी प्लांट हरा-भरा होता है। वहीं चुने का छिड़काव करने से जड़ों में वृद्धि होगी साथ ही हानिकारक कीटाणु भी खत्म हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें-  मनी प्लांट के पत्ते हो रहे हैं खराब तो डालें ये 3 चीजें

इस तरह करें चुने का इस्तेमाल

sprya in plants

  • सबसे पहले एक बोतल में लीटर पानी लें
  • इसके बाद इसमें एक चम्मच चुना मिक्स करें
  • इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें
  • इस पानी को पौधे की जड़ों में डालें।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • मनी प्लांट को ज्यादा पानी न दें
  • इसे सीधी धूप में न रखें।
  • समय-समय पर पीले और सूखे पत्तों को निकाल लें।
  • हर महीने मिट्टी की गुड़ाई करें।

इसे भी पढ़ें- Money Plant Growing Tips: मनी प्लांट को घना और हरा-भरा रखने के लिए ऐसे रखें ध्यान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।