मधुबाला नहीं था उनका असली नाम, जिंदगीभर अपनी एक इच्छा को नहीं कर पाईं वो पूरा

14 फरवरी को वेलेंटाइन डे होता है और इसी दिन बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा जिसकी खूबसूरती और एक्टिंग पर ना जाने कितने लोग फिदा हैं उनका बर्थडे भी होता है।

madhubala google doodle

14 फरवरी को वेलेंटाइन डे होता है और इसी दिन बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा जिसकी खूबसूरती और एक्टिंग पर ना जाने कितने लोग फिदा हैं उनका बर्थडे भी होता है। यहां हम मधुबाला की बात कर रहे हैं। 14 फरवरी यानी मुगल-ए-आज़म की अनारकली मतलब मधुबाला का जन्मदिन है। आज अगर वो इस दुनिया में होतीं तो अपना 86 वां बर्थडे मना रही होतीं। काश कि ऐसा हो पाता! मधुबाला की खूबसूरती की तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो से की जाती है। उनके बर्थडे पर गूगल ने भी डूडल बनाकर उन्हें याद किया है।

madhubala google doodle

मधुबाला का बचपन का नाम

14 फरवरी 1933 को दिल्ली में जन्मीं मधुबाला के बचपन का नाम मुमताज़ जहां था। दिल्ली आकाशवाणी में बच्चों के एक कार्यक्रम के दौरान संगीतकार मदनमोहन के पिता ने जब मधुबाला को देखा तो पहली ही नजर में उन्हें वो भा गईं।

बॉम्बे टॉकीज की फिल्म 'बसंत' में एक बाल कलाकार की भूमिका मधुबाला को दी गई। एक बाल कलाकार से लेकर एक आइकॉनिक अभिनेत्री तक का सफर तय करने वाली मधुबाला की जीवन यात्रा कमाल की रही है।

madhubala google doodle

मुमताज़ से ऐसे बनीं मधुबाला

‘बसंत’ के बाद रणजीत स्टूडियो की कुछ फिल्मों में एक्टिंग और गाने गाकर मधुबाला ने अपना फिल्मी सफर आगे बढ़ाया। देविका रानी ‘बसंत’ में उनकी एक्टिंग से बहुत प्रभावित हुईं और उन्होंने ही उनका नाम मुमताज़ से बदल कर 'मधुबाला' रख दिया।

इसे जरूर पढ़ें: ऐसे फिल्मी सितारें जिन्होंने अपने प्यार से की शादी लेकिन साथ में नहीं मनाते वेलेंटाइन डे

madhubala google doodle

बचपन में ही की गई थी भविष्यवाणी

ऐसा कहा जाता है कि एक ज्योतिष ने उनके माता-पिता से पहले ही कह दिया था कि मुमताज़ खूब कामयाबी और दौलत अर्जित करेगी लेकिन, उनका जीवन घोर दुःखदाई होगा। उनके पिता अयातुल्लाह ख़ान इस भविष्यवाणी के बाद बेहतरी की तलाश में दिल्ली से मुंबई आ गये थे।

madhubala google doodle

अधूरी रह गई थी मधुबाला की इच्छा

मधुबाला ने अपने करियर में ‘मुग्ल-ए-आजम’, ‘चलती का नाम गाड़ी’ जैसी कई हिट फिल्में दी लेकिन इसके बावजूद उनकी एक खास फिल्म में काम करने की ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हो पाई। मधुबाला को इस ख्वाहिश के पूरा ना होने का हमेशा गम रहा था।

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार मधुबाला 'रोटी कपड़ा और मकान' के डायरेक्टर बिमल रॉय की फिल्म 'बिराज बहू' में काम करना चाहती थीं। उन्होंने इसके लिए बिमल रॉय के ऑफिस के कई चक्कर भी लगाए थे हालांकि बिमल रॉय किसी कारण से उन्हें कास्ट नहीं कर पाए थे।

madhubala google doodle

मधुबाला लव लाइफ

मधुबाला और दिलीप कुमार की जोड़ी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन काफी पॉपुलर हुई। दिलीप कुमार मधुबाला से शादी तक करने के लिए तैयार थे। लेकिन ऐसा कहा जाता है कि पिता के कारण दोनों शादी नहीं कर सके। मधुबाला की शादी किशोर कुमार से हुई। इस शादी के बाद मधुबाला बीमार रहने लगीं। 23 फरवरी 1969 में मधुबाला की मौत हो गई थी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP