जिन लड़कियों के विवाह में अड़चने आती हैं वह देवी कात्यायनी की पूजा करती हैं। माना जाता है कि मां कात्यायनी न सिर्फ़ विवाह में आ रहीं उनकी अड़चनों को दूर करती हैं बल्कि उन्हें माता के आशीर्वाद से उत्तम वर प्राप्त होता है। शास्त्रों के अनुसार द्वापर युग में गोपियों ने श्रीकृष्ण को पति के रूप में पाने के लिए माता कात्यायनी की पूजा की थी। वहीं अक्सर जब लड़कियों के विवाह में देरी होती है तो माता-पिता काफ़ी परेशान हो जाते हैं। हालांकि उनके विवाह में देरी होने के पीछे कई और वजह भी हो सकती हैं।
इसलिए माता-पिता को अपनी बेटी की कुंडली किसी अच्छे ज्योतिषी को दिखानी चाहिए। हो सकता है, यह किसी ग्रह की दृष्टि, महादशा या अन्तर्दशा के कारण हो रहा है। आप चाहें तो इसका उपाय कर सकते हैं। वहीं शादी के लिए वर तलाश रहीं कन्याएं अगर मां कात्यायनी की पूजा करें तो उन्हें मानचाहा वर मिल सकता है। हालांकि माता कात्यायनी की पूजा थोड़ी कठिन है, लेकिन अत्यंत लाभकारी भी है। आइये, जानें कब और कैसे करें माता कात्यायनी की पूजा।
वैसे तो किसी भी शुभ तिथि या मुहूर्त में यह पूजा प्रारंभ कर सकते हैं, किन्तु अब नवरात्रि आने वाली है, तो उत्तम रहेगा यदि नवरात्रि में इस पूजा को आरंभ किया जाए। नवरात्रि में नवदुर्गा की पूजा होती है, अर्थात् नौ दिनों में प्रत्येक दिन दुर्गा जी के अलग-अलग स्वरूप की पूजा की जाती है, जिसमें छठवें दिन माता कात्यायनी की पूजा की जाती है। अतः नवरात्रि के छठवें दिन से इस पूजा को प्रारंभ करें, और एक वर्ष तक नित्य यह पूजा करें। यदि इस बीच विवाह हो जाता है, तब भी इस पूजा को न रोकें, इस अनुष्ठान को पूर्ण करें। कोशिश यह करें कि जब तक अनुष्ठान चले अपने घर पर ही रहें, किसी दूसरे के घर यदि जाएं तो शाम को अपने घर आ जाएं, किन्तु यदि कोई विशेष परिस्थिति हो, तो माता से प्रार्थना करें, उसके बाद ही जाएं।
इसे भी पढ़ें:जानें कब है पापमोचनी एकादशी, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्त्व
इसे भी पढ़ें: Lakshmi Jayanti 2021: जानें कब मनाई जाएगी लक्ष्मी जयंती, क्या है इसका महत्त्व और पूजा का शुभ मुहूर्त
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।