साल 2024 के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में आयोजित किए जाएंगे, 19 अप्रैल यानी आज से मतदान शुरू हो गए हैं, जो 1 जून को समाप्त होंगे। इन चुनावों में, मतदाता पहचान पत्र Voter ID न केवल चुनाव प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाता है, बल्कि यह आपकी पहचान, निवास स्थान, जन्म तिथि की जानकारी का प्रमाण भी देता है। आप भारत में बिना वोटर आईडी के वोट दे सकते हैं, बशर्ते आपका नाम वोटर लिस्ट में हो और आपके पास इन 11 पहचान पत्र में से कोई एक हो।
दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के नाते भारत में मतदान इस प्रोसेस की नींव मानी जाती है। हर एक नागरिक को वोट देने का अधिकार दिया जाता है, जो उन्हें अपनी पसंद के नेताओं को चुनने और सरकार के गठन में भाग लेने की इजाजत देता है।
View this post on Instagram
वोट करना न केवल एक अधिकार है, बल्कि यह एक जिम्मेदारी भी है। यह तय करने के लिए कि हमारी सरकार हमारी प्रतिनिधित्व करती है और हमारे हितों का प्रतिनिधित्व करती है, इसलिए वोट करना जरूरी हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: जानें क्या होता है e-EPIC वोटर कार्ड? घर बैठे इस तरह कर सकते हैं अप्लाई
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के मुताबिक, इन दस्तावेजों को वोटर आईडी की जगह पर स्वीकार किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: Voter ID कार्ड पर गलत हो गई है नाम की स्पेलिंग? इस तरीके से घर बैठे ही कर सकते हैं सुधार
आप केवल तभी वोट डाल सकते हैं, जब आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो। लिस्ट में अपना नाम इनमें में से किसी एक स्टेप को फॉलो कर के वेरीफाई करें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik/eci
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।