भारत में 18वीं लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख तय कर दी गई है। जो अप्रैल और मई 2024 के बीच में पूरा कराया जाना है। वहीं, अगर आप लोकसभा चुनाव में वोट देने वाले हैं, तो आप e-EPIC वोटर कार्ड का इस्तेमाल कर के वोट डाल सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं क्या होता है e-EPIC वोटर कार्ड और कैसे इसे अप्लाई कर सकते हैं।
डिजिटलीकरण के दौर में लगभग सब कुछ डिजीटल होता जा रहा है। इसी तरह सरकार ने वोटर आईडी का भी डिजिटल वर्जन लॉन्च किया है। e-EPIC (Electronic Electoral Photo Identity Card) वोटर आईडी कार्ड का डिजिटल रूप है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट में एक सुरक्षित PDF फाइल के तौर पर डाउनलोड किया जा सकता है। e-EPIC का इस्तेमाल मतदान के लिए पहचान पत्र के तौर पर किया जा सकता है।
e-EPIC वोटर आईडी कार्ड का पीडीएफ होता है, इसमें आसानी से कोई एडिट नहीं कर सकता है और न ही इसे कोई हैक कर सकता है। इसका मतलब है कि e-EPIC वोटर कार्ड किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। जो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, उनकी निजी जानकारी चुराने के लिए भी इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इसकी खासियत यही है कि अपने मोबाइल फोन में इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। फिर उसे कहीं भी, कभी भी पिन डाल कर के इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Voter ID Card Download: अब घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हैं वोटर आईडी कार्ड, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
इसे भी पढ़ें: Voter Id कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
अधिक जानकारी के लिए आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) की ऑफिसियल वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/ और चुनाव आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/ पर क्लिक कर के अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।