Voter ID Card Download: अब घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हैं वोटर आईडी कार्ड, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Voter ID Card को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए कोई भी नागरिक राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से वोटर आई कार्ड डाउनलोड कर सकता है।

voter id card  online download in hindi

Voter ID Card: चुनाव में मतदान देना देश के हर नागरिकों का अधिकार होता है। मतदान देने के लिए वोटर आईडी कार्ड का होना अनिवार्य होता है। हालांकि, इसे बनाने और कार्ड पाने तक के लिए लोगों को पहले लंबी लाइन में लगना पड़ता था और काफी इंतजार भी करना पड़ता था। पर, अब ऐसा नहीं है। दरअसल, भारत सरकार की ओर से नागरिकों को घर बैठे डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है। आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल से जाकर अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको कैफे जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे ही कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इसी के साथ आइए हम आपको पूरी प्रोसेस बताते हैं।

वोटर आईडी कार्ड कैसे करें डाउनलोड?

voter id card download online process in hindi
  • वोटर आईडी कार्ड के डॉक्युमेंट को आप घर बैठे-बैठे ही अपने लैपटॉप से डाउनलोड कर सकती हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर विजिट करना है।
  • अब होम पेज पर आपको E-Epic Download का एक विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करना है।
  • यहां रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी या फिर EPIC नंबर की जानकारी भरनी है।
  • इसके बाद पासवर्ड और कैप्चा फिल करने के बाद Request OTP पर टैप करना है।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
  • फिर, Download E-EPIC पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के साथ ही आपके लैपटॉप या पीसी पर पीडीएफ फॉर्मेट में आपका डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब इस डाउनलोड किए गए वोटर आईडी कार्ड का कभी भी प्रिंट आउट करा सकती हैं। अगर आपके घर प्रिंट की मशीन है, तो यह काम भी घर ही हो जाएगा। वर्ना किसी भी शॉप पर या कैफे में जाकर आप डाक्युमेंट को प्रिंट करा सकते हैं।

वोटर आईडी कार्ड से जुड़ी जरूरी टिप्स

voter id card making rules

आपको बता दें कि वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए भी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए व्यक्ति भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए। अगर आवेदक स्थायी निवासी नहीं है, तो वोटर आई कार्ड अप्लाई नहीं कर सकता है। वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए नागरिक का कम से कम 18 वर्ष का होना भी जरूरी है। जानकारी के लिए बता दें, ECI (Election Commission of India) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप आई कार्ड को ट्रैक भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Voter Id कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP