घर में अगर छिपकली आ जाए, तो हम सभी उसे भगाने में जुट जाते हैं, मगर छिपकली को शास्त्रों में देवी लक्ष्मी का प्रतीक बताया गया है। इसलिए छिपकली का घर में दिखना शुभ संकेत देता है। खासतौर पर अगर आपको घर के मंदिर में छिपकली नजर आ जाए तो यह और भी सौभाग्य की बात होती है, क्योंकि इससे आपको चमत्कारी फल प्राप्त होते हैं।
इस विषय में हमारी बात भोपाल के पंडित एवं ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी जी से हुई है। विनोद जी कहते हैं, 'आमतौर पर देखा गया है कि छिपकली को लोग बहुत अच्छा जंतु नहीं मानते हैं, इसलिए उसे भगाने के उपाय भी तलाशते रहते हैं। मगर अचानक छिपकली का नजर आना शुभ होता है। यदि छिपकली किचन या घर के मंदिर में नजर आए तो यह और भी शुभ होता है।'
इसे जरूर पढ़ें- 10 Rupee Hacks: छिपकली भगाने के लिए घरेलू नुस्खे
रोज मंदिर में नजर आए छिपकली तो क्या होता है?
यदि आपको मंदिर में रोज एक ही छिपकली नजर आए, तो इसका अर्थ होता है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार प्राप्त होने वाला है। यदि आपको काली छिपकली नजर आती है, तो यह अलक्ष्मी का संकेत होता है। अलक्ष्मी देवी लक्ष्मी की ही बहन (देवी लक्ष्मी की बड़ी बहन अलक्ष्मी के बारे में जानें) हैं और इनके आगमन से जीवन में आर्थिक हानि होती है।
किस दिन छिपकली का दिखना होता है शुभ?
अगर आपको शुक्रवार के दिन अचानक से घर के मंदिर में जिंदा छिपकली दिख जाए, तो इसे शुभ बताया गया है। वहीं अगर मंदिर में मरी हुई छिपकली दिखे, तो यह अशुभ संकेत होता है। यदि आपको सुबह-सुबह ही छिपकली नजर आ जाए तो यह उन्नति और लाभ होने का संकेत होता है।
इसे जरूर पढ़ें- छिपकली को घर से भगाने के लिए अपनाएं ये उपाय
मंदिर की फर्श पर चलती हुई छिपकली देखना
यदि आपको घर के मंदिर की फर्श में चलती हुई छिपकली नजर आ जाए, तो इसका अर्थ होता है कि आपको जल्द ही आर्थिक लाभ (आर्थिक लाभ के लिए टिप्स) होने वाला है। यदि मंदिर की फर्श में मरी हुई छिपकली नजर आ जाए, तो यह संकेत होता है कि आपको आर्थिक नुकसान होने वाला है। वहीं अगर पूजा करने के दौरान छिपकली आपके ऊपर चढ़ जाए तो यह बहुत जल्दी ही आपकी मनोकामना पूरी होने का संकेत होता।
दिवाली पर छिपकली का दिखना देता है ये संकेत
अगर आपको दिवाली या अन्य किसी बड़े पर्व पर अचानक से घर के मंदिर में छिपकली नजर आ जाए, तो इसे शुभ संकेत ही समझें क्योंकि दिवाली का पर्व देवी लक्ष्मी को समर्पित होता है और इस दिन अगर आपको उनके प्रतीक के रूप में छिपकली नजर आ जाए तो यह शुभ ही कहलाएगा। हां, यदि आपको जख्मी छिपकली दिख जाए या फिर जिस छिपकली की पूछ कटी हुई हो, उसे देखना आपको घर में क्लेश और आर्थिक नुकसान के संकेत देता है।
मंदिर से छिपकली को जाते हुए देखना
अगर मंदिर में आई छिपकली को आप जाते हुए देखें, तो यह भी शुभ संकेत है। दरअसल, मंदिर में यदि आप जिंदा और चलती हुई हुई छिपकली कहीं भी देखेंगी तो वह शुभ ही होगा, फिर चाहे छिपकली को आप मंदिर से निकास करते हुए ही देख लें।
Recommended Video
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों