herzindagi
tips to get rid of lizards

छिपकली को घर से भगाने के लिए अपनाएं ये उपाय

How to Get Rid of Lizard: छिपकलियों को घर से भगाने के लिए आप ये 5 उपाय अपना सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-09-02, 06:27 IST

How to Get Rid of Lizard: घर की रोजाना सफाई करने के बावजूद भी कही ना कही से छिपकली आ ही जाती है। फिर चाहे कोई भी मौसम हो छिपकली घर से जाने का नाम नहीं लेती है। इस समस्या से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपानते हैं पर कुछ खास फायदा नहीं होता है।

ऐसे में हम आज आप को कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप असानी से छिपकली को भगा सकते हैं। आइए जानते हैं छिपकलियों से छुटकारा पाने के शानदार टिप्स।

1. होम मेड स्प्रे

  • छिपकली को भगाने के लिए आप घर पर स्प्रे बना सकते हैं।
  • स्प्रे बनाने के लिए आपको चााहिए सिर्फ 2 चीजें, काली मिर्च और पानी।
  • 1 कप पानी में 1 छाटा च्म्मच काली मिर्च का पाउडर डालकर लिक्विड तैयार कर लें।
  • अब इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में डाल लें और छिपकली पर स्प्रे करें।
  • 1 हफ्ते तक रोजाना इस स्प्रे को इस्तेमाल करने पर छिपकली छूमंकर हो जाती है।

2. प्याज

onion for lizard

  • खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाला प्याज हर घर में आसानी से मिल जाता है।
  • इसकी मदद से आप छिपकली से भी छुटकारा पा सकते हैं। आप बस प्याज के टुकड़े को काटकर वहां रख दें, जहां छिपकी आती है।
  • वहीं अगर छिपकली लाइट या घर के दरवाजों के आसपास रहती है तो आप किसी धागे के मदद से प्याज को लटका भी सकते हैं।
  • ऐसा करने पर प्याज से आने वाली महक से घर में मौजूद सारी छिपकलियां भाग जाएंगी।

इसे भी पढ़ेंः महत्वपूर्ण संकेत देता है छिपकली का गिरना, आप भी जानें

3. तम्बाकू और कॉफी पाउडर

coffe powder to get rid of lizards

  • तम्बाकू और कॉफी पाउडर से भी छिपकली को भगाया जा सकता है।
  • आपको बस दोनों चीजों को मिलाकर छिपकली के आसपास रखना है।
  • आप चाहें तो पानी में तम्बाकू और कॉफी पाउडर मिलाकर स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं।

3. नेफ्थलीन की गोलियां

  • नेफथलीन की गोलियों को भी किटनाशक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • आपको बस जहां छिपकली आती है वहां नेफ्थलीन की 1 गोली को रख देना है।
  • नेफ्थएलीन की गोलियों की महक जैसे-जैसे फहलेगी छिपकली छूमंकर हो जाएगी।

इसे भी पढ़ेंः क्या आपको भी सपने में दिखती है छिपकली? ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें इसका मतलब

5. मोर का पंख

peacock feather for lizards

  • छिपकली को भगाने के लिए बहुत से लोग मोर का पंख इस्तेमाल करते हैं।
  • यह सबसे फेमस और बढ़िया उपाय है। छिपकली जहां भी आती है वहां मोर के पंख को टेप की मदद से लटका दें।
  • ऐसा करने पर छिपकली खुद ब खुद चली जाती है।

अगर आप भी छिपकलियों के आतंक से परेशान हैं तो इन उपाय को जरूर अपानएं। साथ ही ऐसे ही और टिप्स जानने के लिए इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Frepik



यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।