शादी का कार्ड बनवा रहे हैं तो जरूर देखें ये खूबसूरत डिजाइन

Wedding Invitation Design: इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं शादी के कार्ड के कुछ खूबसूरत डिजाइन।

wedding card designs

Wedding Invitation Design: भारत में होने वाली हर एक शादी के लिए एक से बढ़कर एक कार्ड बनवाए जाते हैं। सालों पहले कार्ड का चुनाव करना आसान होता था क्योंकि विकल्प इतने ज्यादा नहीं होते थे, पर अब ऐसा नहीं है।

शादी का कार्ड बनवाने के हजारों विकल्प मौजूद हैं। कोई कार्ड थीम पर बना होता है तो कोई बहुत खूबसूरत होता है। इतना ही नहीं कार्ड बनवाते वक्त रंगों को चुनाव करना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए कार्ड के कुछ यूनिक और खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं।

कुछ यूनिक करें ट्राई

unique wedding card

आमतौर शादी के कार्ड की बनावट एक ही तरह की होती है। ऐसे में अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहते हैं तो इस तरह का कार्ड बनवाएं। कार्ड के आउटर कवर पर रिबन लगा देने से लुक भी अच्छे आती है। साथ ही खर्च भी ज्यादा नहीं होता है। वहीं अगर कार्ड खरीदने पर आपका बजट ज्यादा बने तो आप कार्ड खरीदकर रिबन खुद घर पर भी लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःWedding Invitation Message: शादी के कार्ड पर खूब जचेंगे ये खूबसूरत आमंत्रण संदेश

कलर का रखें ध्यान

wedding card color

किसी भी कार्ड में जान डालने के लिए सही रंग का चुनाव करना जरूरी है। आजकल कार्ड के लिए लाइट कलर ट्रेंड में है। आप कोशिश करें कि डार्क कलर का कार्ड ना बनवाएं। सिंपल कार्ड पसंद करने वाले लोगों के लिए ऐसे कार्ड परफेक्ट रहते हैं।

ट्राई करें कुछ अलग

different wedding card

कार्ड की शेप भी उसकी पूरी लुक पर निर्भर करती है। खत स्टाइल का कार्ड बनवाकर आप कुछ अलग ट्राई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःशादी का इनविटेशन देते वक्त मिठाई के साथ दें ये गिफ्ट्स, कम खर्च में बन जाएगी बात

प्रिंटेड डिजाइन का रखें ध्यान

beautiful wedding card

कार्ड पर केवल फूल और पत्ते ही नहीं बल्कि कई डिजाइन बनाए जा सकते हैं। आजकल दूल्हे और दुल्हन वाला शादी का कार्ड काफी ट्रेंड में है। इस तरह के डिजाइन देखने में भी काफी अच्छे लगते हैं।

आपको इन में से कौन सा कार्ड सबसे अच्छा लगा, यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Pinterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP