शादी का इनविटेशन देते वक्त मिठाई के साथ दें ये गिफ्ट्स, कम खर्च में बन जाएगी बात

शादी के कार्ड के साथ आप  कई गिफ्ट बांट सकते हैं। चलिए जानते हैं इस विषय के बारे में। 

gift you can give with wedding cards

शादी का कार्ड देते वक्त अगर आप कोई भी गिफ्ट भी दें तो आपके सारे रिश्तेदार खुश हो जाएंगे। प्रश्न यह है कि गिफ्ट पर होने वाले खर्च को कैसे कम किया जाए?

हो सकता है आपके नाम में भी यही सवाल आ रहो हो। इसी को देखते हुए हम आज आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज बताने वाले हैं जिन्हें कम से कम खर्च में खरीदकर आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को खुश कर सकते हैं।

गणेश भगवान की मूर्ति

ganesha idol to give wedding card

  • सभी परेशानियों का हल ढूंढने वाले गणपति बप्पा की मूर्ति बहुत शुभ मानी जाती है। आमतौर पर ऐसा कहा भी जाता है कि किसी भी अच्छे काम की शुरुआत गणपति बप्पा से ही होनी चाहिए।
  • शादी के कार्ड के साथ छोटी सी मूर्ति को भी कार्ड के साथ देकर आप कुछ यूनिक कर सकते हैं। आप कोशिश करें कि मूर्ति होलसेल मार्केट से खरीदें जिससे खर्च कम हो। एक साथ 150 से 200 मूर्ति लेने पर आपको एक मूर्ति 50 से 80 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगी।

बनवा सकते हैं हैंपर

hamper to give with wedding card

आपको छोटे-छोटे कई ऐसेहैंपर मिल जाएंगेजिन्हें खरीदने के लिए आपको ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। आप इन हैंपर में अपनी मर्जी से कुछ भी डलवा सकते हैं। वहीं अगर आपके मन में कोई आइडिया है तो आप कस्टमाइज हैंपरभी खरीद सकते हैं।

छल्ला खरीदें

key chain to give with wedding card

शादी ही नहीं किसी भी अवसर पर गिफ्ट देने के लिए छल्ला एक अच्छा ऑप्शन होता है। आप किसी भी भगवान या अपनी खुद की तस्वीर का इस्तेमाल करके भी छल्ला बनवा सकते हैं। खास बात यह है कि छल्ला बनवाने पर आपका खर्च नहीं होगा।

कुछ खाने का दें

gift idea to give with wedding card

शादी के कार्ड के साथ बंटने वाले मिठाई के डिब्बों का रिवाज अब थोड़ा पुराना हो गया है। ऐसे में आप अलग से एक बॉक्स या कांच की बर्नी बनवा सकेते हैं। इसमें आप अपनी मर्जी और बजट के हिसाब से कुछ भी डलवा सकते हैं। 100 से 120 रुपये के खर्च में आपका यह आइडिया भी पूरा हो जाएगा।

इसे भी पढ़ेंःUnique Wedding Gift Ideas-दोस्त को शादी पर लिफाफा नहीं, यह दें

तो ये थे कुछ गिफ्ट आइडिया जिन्हें आप शादी के कार्ड के साथ बांट सकते हैं। आपको इनमें से कौनसा आइडिया सबसे अच्छा लगा? यह हमें इस आर्टिकल में कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP