शादी में गिफ्ट करने के लिए ये ऑप्शन हो सकते हैं बेस्ट

शादी में अच्छे गिफ्ट का चुनाव करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गए टिप्स की मदद ले सकते हैं। 

 
best gift ideas for wedding

जल्द ही शादियों के मौसम की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में आपको भी एक के बाद एक इंविटेशन आएंगे। शादियों में जाना तो हमें अच्छा लगता है लेकिन जाने से पहले हमें गिफ्ट का चुनाव करते वक्त बहुत परेशानी होती है।

हर कोई चाहता है कि वो लिफाफे में पैसे डालकर देने के बजाए कुछ अलग गिफ्ट दे। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ऑप्शन जो वेडिंग में गिफ्ट करने के लिए बेस्ट रहेंगे।

तैयार करवाएं कोई हैंपर

hamper for bride

  • शादी पर गिफ्ट देते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप कुछ ऐसा गिफ्ट करें जो कपल के रोजाना इस्तेमाल में आ सके। ऐसा कुछ ना दें जो लंबे समय तक एक जगह पर रखा रहे और फिर खराब हो जाए।
  • ऐसे में आप कपल के लिए अपनी मर्जी से किसी भी तरह का हैंपर बनवा सकते हैं। इस हैंपर को बनवाते वक्त अपने बजट और कपल की पसंद-नापसंद का खासतौर पर ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ेंःशादी पर दूल्हा-दुल्हन को दें ये खास तोहफे, जानें लेटेस्ट गिफ्ट के आइडियाज

कैरिकेचर करें गिफ्ट

caricature for wedding gifts

आजकल लोग कुछ क्रिएटिव गिफ्ट देना पसंद करते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आप कैरिकेचर गिफ्ट कर सकते हैं। आपको कैरिकेचर किस चीज का बनवाना है इस बात का ध्यान आप खुद रख सकते हैं। वैसे आमतौर पर लोग कपल का ही कैरिकेचर बनवाते हैं। 500 रुपये भी कम खर्च में आप ेक अच्छा कैरिकेचर ले सकते हैं।

ज्वेलरी दे सकते हैं

jwellery gift ideas

अगर शादी बहुत करीब के दोस्त या रिश्तेदार की हो तो हम कुछ बड़ा और महंगी गिफ्ट करवना पसंद करते हैं। ऐसे में ऐआप कपल को ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं। अंगूठी, नेकलेस, ब्रेसलेट और कंगन ज्वेलरी गिफ्ट करने के कुछ विकल्प हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःUnique Wedding Gift Ideas-दोस्त को शादी पर लिफाफा नहीं, यह दें

टिकट्स

शादी के बाद कपल कही ना कही घूमने जरूर जाता है इसलिए आप किसी जगह की टिकट्स भी बुक करके गिफ्ट के रुप में दे सकते हैं। बस बुक करने से पहले कपल को एक बार बता दें क्योंकि ऐसा ना करने पर उनके अपने अलग प्लसान भी हो सकते हैं। (न्यू बोर्न बेबी के लिए गिफ्ट)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Amazon, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP