न्यू बोर्न बेबी को गिफ्ट करने के लिए परफेक्ट हैं ये चीजें

न्यू बोर्न बेबी के लिए गिफ्ट का चुनाव करते वक्त कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। 

 
gifts for newborn baby

परिवार में बच्चा होने के बाद से माहौल बहुत खुशनुमा हो जाता है। हर कोई चाहता है कि वो परिवार में आए नए बच्चे के लिए अच्छे से अच्छा गिफ्ट लेकर आए। अब प्रश्न यह है कि आप अच्छे गिफ्ट का चुनाव कैसे करेंगे?

छोटे बच्चे अपनी पसंद-नापसंद नहीं बता पाते हैं और साथ ही उनके लिए गिफ्ट खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है। यही कारण है कि हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे गिफ्ट आडियाज जो आपकी मदद कर सकते हैं।

कपड़े दे रहे हैं तो रखें ध्यान

gift clothes to new born kids

बच्चों को कपड़े गिफ्ट करना एक अच्छा ऑप्शन है। बस जरूरत है तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखने की। जैसे कपड़े सॉफ्ट हो, बच्चे के साइज के हो और कपड़ों का फैबरीक मौसम के हिसाब से हो। साथ ही रंगों का चुनाव करते वक्त भी ब्राइट कलर पर फोकस करें।

इसे भी पढे़ंःचिल्ड्रन डे पर अपने बच्चों को दें ये खास गिफ्ट्स

पैम्परिंग किट करें गिफ्ट

baby pampering gift

बच्चों के लिए किसी भी तरह का प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है क्योंकि उनकी स्किन सेंसटिव होती है। ऐसे में आप न्यू बोर्न बेबी को पैम्परिंग किट भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस किट में साबुन, शैम्प से लेकर बच्चों का पाउडर भी मौजूद होता है। वहीं अगर आप स्पेशल किट बनवाना चाहते हैं तो वो भी एक अच्छा विकल्प है। (बच्चों के कपड़ों को ऐसे करें स्टोर)

ज्वेलरी दे सकते हैं आप

jwellery for baby

छोटे बच्चों को गले और हाथों में कुछ चीजें पहनाई जाती हैं। जैसे कंगन और गले में चांदी की चेन। हालांकि इसे खरीदने के लिए आपको ज्यादा बजट की जरूरत होगी लेकिन यह गिफ्ट आइडिया काफी अच्छा है।

खिलौने या झूला

आज मार्केट में छोटे-बड़े कई प्रकार के गिफ्ट मिलते हैं जिन्हें आप बच्चों को दे सकते हैं। हाथ से खेलने वाले छोटे-छोटे खिलौने या झूला भी गिफ्ट करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

इसे भी पढे़ंःतोहफे में कपड़े ही क्यों, इस साल नवजात बच्चों को दें ये खूबसूरत गिफ्ट्स

जरूरी सामान

इस सभी चीजों के साथ-साथ कुछ ऐसे गिफ्ट भी दिए जा सकते हैं जो बेबी की डेली लाइफ में काम आएं। जैसे दूध की बोतल, पानी का सिपर और इन सारे सामान को संभाल कर रखने के लिए एक बैग। (बोतल को साफ करने का सही तरीका)

तो ये थे कुछ गिफ्ट आइडियाज जो आप न्यू बार्न बेबी को दे सकते हैं। इन गिफ्ट्स को बेबी के लिए यूज भी किया जा सकता है और पेरेंट्स को भी यह गिफ्ट अच्छे लगेंगे।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik, Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP