शादी के इन अजब-गजब कार्ड को देख हंसी रोक पाना हो जाएगा मुश्किल

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं शादी के कुछ ऐसे कार्ड जिन्हें देख आप गुदगुदा उठेंगे।
Geetu Katyal

शादी का सीजन आ गया है। ऐसे में आपके घर भी शादी के कार्ड आएंगे। हम आज आपको शादी के कुछ ऐसे कार्ड दिखाने वाले हैं जिनके बारे में आपने शायद पहले कभी सुना या देखा होगा। दरअसल कुछ लोगों के शादी के कार्ड इतने अजब-गजब होते हैं कि उन्हें देख हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। चलिए देखते हैं कुछ ऐसे ही शादी के कार्ड। 

 

1 हरियाणवी स्टाइल वाला कार्ड

आमतौर पर कार्ड को आपने हिंदी और इंग्लिश भाषा में देखा होगा लेकिन इस कार्ड में हरियाणवी का इस्तेमाल किया गया है। कुछ समय पहले यह कार्ड सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हुआ था जिसे देख लोग गुदगुदा उठे थे। 

इसे भी पढ़ेंः आखिर किसे दिया जाता है शादी का पहला कार्ड? जानें

2 यह कैसा कार्ड है भाई?

शादी का कार्ड लोगों को आमंत्रित करने के लिए होता है लेकिन इस कार्ड पर तो कुछ नयाब ही लिखा हुआ है। कार्ड में लोगों को घर पर सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है। कोविड काल के दौरान शादी करने का पूरा ढंग बदल गया था और यह कार्ड उसी समय का है। 

3 कानूनी कार्ड या शादी कार्ड

इस शादी के कार्ड को आप कानूनी कार्ड भी कह सकते हैं। चूंकि इसके अंदर आपको ढेर सारे कानूनी टर्म देखने को मिल जाएगी। लगता है यह कार्ड किसी वकील या जज की शादी का है। (जान से मारने की धमकी दे रहा है तो जानिए ये कानूनी अधिकार)

4 आधार कार्ड वाला स्टाइल

शादी का यह कार्ड आपको आधार कार्ड की याद दिला देगा। शायद ही किसी ने ऐसे शादी के कार्ड की कल्पना की होगी। 

5 रिश्तेदारों पर कसा गया है तंज

शादी को लेकर अक्सर लोगों से रिश्तेदारों द्वारा बहुत प्रश्न किए जाते हैं। इस कार्ड में इसी को लेकर तंज कसा गया है जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

6 इस कार्ड को जरूर देखें

दवा के पत्ते के स्टाइल में बना शादी का यह कार्ड आपको हंसने पर मजबूर कर देगा। लोगों को इस कार्ड की क्रिएटिविटी बहुत पसंद आई थी। 

इसे भी पढ़ेंः शादी का कार्ड हो ऐसा, टिक जाएं सबकी निगाहें उस पर

7 शादी में एंट्री के लिए क्या कहा?

शादी का कार्ड लोगों को खुशियों में शामिल होने के लिए बुलाया जाता है। पर इस कार्ड में इनवाइट करने का इलग तरीका दिख रहा है क्योंकि शादी में सिर्फ 2 ही लोगों को बुलाया जा रहा है। 

8 शादी का कार्ड है या स्केल?

शादी के इस कार्ड को देख कर आप सोच में पड़ जाएंगे कि यह कार्ड है या स्केल। रंग और रूप से यह कार्ड बिल्कुल एक स्केल की तरह दिखता है। 

आपको इन में से शादी का कौन सा कार्ड सबसे अनोखा लगा, यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।  

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Twitter/Instagram, Pinterest 

Wedding card Indian wedding Funny Picture Trending Story