जब भी शादी की तैयारियों की बात होती है तो सबसे पहले नबंर आता है वेडिंग कार्ड का। अपने सभी रिश्तेदारों व करीबियों को शादी में आमंत्रित करने के लिए वेडिंग कार्ड छपवाए जाते हैं। वो जमाने लद गए, जब सिपंल वेडिंग कार्ड बनवाए जाते थे, आजकल कई तरह के डिजाइन में वेडिंग कार्ड मौजूद हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप ऐसे कार्ड का चयन करें, जिसमें आपका व्यक्तित्व झलकता हो। अमूमन लड़कियां अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई तरह के प्रयास करती हैं, जैसे शादी का लहंगा, ज्वेलरी यहां तक कि उनका लुक्स, भी एकदम अलग व खास हो। लेकिन अगर आप सच में अपनी शादी को एक बेहतरीन और यादगार शादी बनाना चाहती हैं तो उसकी शुरूआत आप वेडिंग कार्ड से करें। अगर आपका वेडिंग कार्ड भीड़ से अलग होगा तो यकीनन वह न सिर्फ लोगों के जेहन में लंबे समय तक रहेगा, बल्कि लोग अपने घर में शादी होने पर भी वैसा ही वेडिंग कार्ड बनवाना चाहेंगे। तो चलिए आज हम आपको कुछ अनोखे वेडिंग कार्ड के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपनी पर्सनैलिटी और पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: इस मंदिर में शादी का कार्ड भेजने के बाद ही शुरू होते हैं शगुन के काम
हो जाए थोड़ा फिल्मी
अगर आप स्वभाव से थोड़ा फिल्मी है तो आपका वेडिंग कार्ड भी उसी अंदाज में होना चाहिए। आप अपने वेडिंग कार्ड को थोड़ा स्टाइलिश और बॉलीवुड स्टाइल में तैयार करवा सकती हैं। इसमें आप अपनी और अपने होने वाले पार्टनर की तस्वीर को किसी मूवी के कैरेक्टर की शक्ल देस सकती हैं। यकीन मानिए, आपका कार्ड देखकर हर कोई अंदाजा लगा पाएगा कि आपकी शादी एकदम धमाल होने वाली है।
प्रकृति प्रेमी
अगर आपको प्रकृति से प्यार है तो आप अपने वेडिंग कार्ड के साथ-साथ अपने प्रकृति प्रेम को भी उजागर कर सकती हैं। आपका वेडिंग कार्ड ऐसा हो, जिसमें प्रकृति की झलक साफ दिखाई दें। इस कार्ड में आप निमंत्रण के साथ-साथ save the tree मैसेज लिखवाना न भूलें। साथ ही आप अपने सभी करीबियों को वेडिंग कार्ड के साथ एक पौधा भी उपहारस्वरूप दें और उन्हें उसे अपने घर में लगाने के लिए कहें। इस तरह आपकी शादी को प्रकृति का आशीर्वाद भी मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें: शादी में पहनना चाहती हैं साड़ी, बॉलीवुड दीवाज की तरह ब्लाउज को बनाएं स्टाइलिश
सपनों की दुनिया
शादी से पहले एक लड़की अपने मन में ही एक सपनों की दुनिया बना लेती है, तो क्यों न उस सपनों की दुनिया को वेडिंग कार्ड पर उकेर दिया जाए। आप फेयरीटेल की थीम को आधार बनाकर भी एक बेहतरीन वेडिंग कार्ड बनवा सकती हैं। यह कार्ड हर किसी को बेहद पसंद आएगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों