आखिर किसे दिया जाता है शादी का पहला कार्ड? जानें

 शादी के कार्ड बांटने की शुरुआत करने से पहले से बात जान लें कि पहला कार्ड किसे दिया जाता है।

first wedding card give to lord ganesha

जल्द ही शादियों का सीजन आने वाला है। ऐसे में आपके घर भी शादी के कार्ड आएंगे। हो सकता है आपके घर भी किसी की शादी को तो आप खुद लोगों को कार्ड बांटने जाएं। बहरहाल इस आर्टिकल में हम आपको शादी के कार्ड से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी देने वाले हैं।

क्या आप बता सकते हैं कि शादी का पहला कार्ड किसे दिया जाता है? शायद ही इस सवाल का जवाब आपके पास हो क्योंकि इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।बता दें कि शादी का पहला कार्ड देने का एक नियम बना हुआ है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।

किसे दिया जाता है शादी का पहला कार्ड

आप हमेशा लोगों को कहते सुनते होंगे कि किसी भी अच्छे काम की शुरुआत भगवान का नाम लेकर करनी चाहिए। ठीक इसी तरह जब हमारे घर में शादी होती हैतो हम हर कार्य से पहले भगवान को याद करते हैं। यही कारण है कि शादी का पहला कार्ड किसी और को नहीं बल्कि भगवान को दिया जाता है।

किस भगवान को दिया जाता पहला कार्ड

offer wedding card to ganesha

किसी भी पूजा की शुरुआत गणेश भगवान की पूजा के साथ होती है इसलिए शादी का पहला कार्ड भी गणेश भगवान को दिया जाता है। भगवान को कार्ड देतेवक्त आशा की जाती है कि बप्पा सारे विघ्नों से बचाकर धूमधाम से शादी संपन्न करने का आर्शीवाद देंगे। गणपति बप्पा को कार्ड देने के बाद दूसरा कार्ड दूल्हे और दुल्हन के ननिहाल में दिया जाता है। इसके बाद कार्ड बांटने की प्रक्रिया शुरू की जाती है।

सालों से चलती आ रही है परंपरा

गणेश भगवान को शादी का पहला कार्ड देने की परंपरा सालों से चलती आ रही है। अगर आप शादी के कार्ड को गौर से देखेंगे तो भी पाएंगे कि कार्ड पर गणेशभगवान की फोटो बनी या लगी हुई है।

इसे भी पढ़ेंःशादी का कार्ड हो ऐसा, टिक जाएं सबकी निगाहें उस पर

गणेश भगवान को दिया गया था वरदान

पौराणिक कथा के मुताबिक गणेश भगवान को वरदान दिया गया था कि किसी भी काम की शुरुआत के वक्त उनकी पूजा आराधना जरूर की जाएगी। यही कारणहै कि गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है।

उम्मीद है आपको शादी का पहला कार्ड किसे दिया जाता है विषय से जुड़ी जानकारी अच्छी लगी होगी। जल्द ही शादियों का सीजन आने वाले हैं। ऐसे में शादी का कार्ड बांटते वक्त आप भी इस बात का ध्यान रखें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik, HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP