हिंदू धर्म के कुछ प्रमुख शास्त्रों में महिलाओं के बालों से जुड़ी कई सारी बातें बताई गई हैं। शास्त्रों में बालों को धोने, कटवाने और तेल लगाने के नियम बताए गए हैं। ऐसे में सप्ताह के 7 दिनों में वह कौन से दिन होते हैं, जब महिलाएं अपने बालों को पानी से गीला कर सकती हैं? इस विषय पर हमने भोपाल के ज्योतिषाचार्य एवं पंडित विनोद सोनी जी से बात की। विनोद जी कहते हैं, 'महिलाओं के बालों का संबंध राहु ग्रह से होता है। राहु को पापी ग्रह बताया गया है और इस ग्रह के कमजोर होने पर जातक पाप की ओर अग्रसर होता है। राहु के कमजोर होने पर त्वचा और बालों की सेहत भी प्रभावित होती है। इतना ही नहीं, यदि आपको राहु ग्रह को मजबूत स्थिति में देखना है, तो बालों को धोने के ज्योतिषी नियमों का पालन करना चाहिए।'
इसे जरूर पढ़ें: महत्वपूर्ण संकेत देता है छिपकली का गिरना, आप भी जानें
बुधवार और गुरुवार, सप्ताह में 2 ऐसे दिन है, जब आपको अपने बालों को खुला नहीं रखना है। हो सके तो दोनों ही दिन आपको बालों में चोटी बना लेनी चाहिए। अगर आपको अपने बाल कटवाने हैं, तो आप बुधवार के दिन (बुधवार के दिन करें ये उपाय) उन्हें खाल कर कटवा सकती हैं। गुरुवार के दिन बालों में कैंची बिलकुल भी न लगाएं।
सप्ताह में बाल यदि 2 दिन साफ किए जाए, तो वह सेहतमंद बने रहते हैं। मगर ये 2 दिन कौन से होने चाहिए, इसका जिक्र भी शास्त्रों में मिलता है। महिलाओं को केवल शुक्रवार और रविवार के दिन ही बालों को वॉश करना चाहिए। सप्ताह के बाकी दिनों में बालों को पानी से गीला भी नहीं करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: विवाह में हो रहा है विलंब या आ रही हैं रुकावटें, तो अपनाएं ये टिप्स
कुंवारी कन्या हो या फिर विवाहित महिलाएं गुरुवार और शनिवार के दिन (शनिवार को न करें ये 5 काम) बालों में तेल नहीं लगाना चाहिए। यदि महिलाएं गुरुवार और शनिवार को तेल लगाती है, तो उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। वहीं शुक्रवार के दिन भी तेल न लगाएं, इससे बनता काम बिगड़ सकता है। यदि बालों में तेल लगाना ही है तो बुधवार का दिन सबसे अच्छा रहता है। बुधवार के दिन बालों में तेल लगाने से सौभाग्य बढ़ता है और बिगड़े काम भी बनते हैं। सोमवार और मंगलवार के दिन भी आप बालों में तेल लगा सकती हैं।
बालों में आप रोज कंघी कर सकती हैं, मगर सूर्यास्त होने के बाद महिलाओं को अपने बालों को न तो खोलना चाहिए और न ही संवारना चाहिए। ऐसा कहा जाता है सूर्यास्त के बाद अगर आप बालों को संवारती हैं और बाल टूटते हैं, तो इससे लक्ष्मी की हानि होती है।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock, Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।