Happy Janmashtami 2022: इन संदेशों से दोस्तों और रिश्तेदारों को दें कान्हा के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो आप इन संदेश को भेज सकते हैं।

krishna janmashtami  wishes quotes sms messages facebook whatsapp statu

जन्माष्टमी भारत का एक प्रमुख त्यौहार है। इस त्यौहार को देश के लगभग हर हिस्से में बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। खासकर, वृन्दावन या मथुरा में जन्माष्टमी का त्यौहार भव्य रूप में मनाया जाता है।

इस साल देश के अलग-अलग हिस्सों में 18 अगस्त और 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाया जाएगा। इस ख़ुशी के मौके पर लोग एक सप्ताह पहले से ही संदेश भेजना शुरू कर देते हैं। ऐसे में अगर आप भी दोस्तों और रिश्तेदारों को कान्हा के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो फिर आप उन्हें ये संदेश भेज सकते हैं। आइए जानते हैं।

1-कृष्ण जिनका नाम,

गोकुल जिनका धाम,

ऐसे श्री कृष्ण भगवान को

हम सब का प्रणाम,

कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!

krishna janmashtami  wishes

2-माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया,

ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!

3-प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो

दिल की हर इच्छा पूरी होगी,

कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ

उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी,

जन्माष्टमी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।

krishna janmashtami  wishes quotes sms

4-राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,

माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,

सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास!

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

5-मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,

इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,

जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,

दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल!

krishna janmashtami  wishes and quotes in hindi

6-गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाये रास,

देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हमारे किशन कन्हैया।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

इसे भी पढ़ें:Janmashtami 2022: कान्हा के जन्म का उत्सव जन्माष्टमी कब मनाया जाएगा, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व जानें

7-माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

ख़ुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।

कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!

krishna janmashtami  wishes quotes sms

8-कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,

वो दुनिया के किसी कोने में नहीं।

जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,

मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।

जय श्री कृष्णा!

9-नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।

कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई आपको!

krishna janmashtami  wishes whatsapp status

10-चन्दन की खुशबू रेशम का हार,

सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,

राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,

मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार!

11-बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,

ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,

डूब रही अगर कश्ती मझधार में

कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा !

कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई आपको !

इसे भी पढ़ें:Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर वास्तु के अनुसार पहनें चूड़ियां, पति को मिलेगी दीर्घायु और जीवन में सफलता

12-कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,

अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो.

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं !

13-दही की हांडी,

बारिश की फुहार..

माखन चुराने आए नंदलाल,

मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार.

दही हांडी की शुभकामनाएं!

Recommended Video

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP