Kolkata Rape Case: 'कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या'... इस खबर ने अभी कुछ महीने पहले ही हम सभी को झकझोर कर रख दिया था। पूरे देश में महिला डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग उठी। लेकिन, अफसोस अभी भी इंसाफ की यह मांग पूरी नहीं हो पाई है। सोशल मीडिया से लेकर देश के हर कोने तक दोषियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग हुई। लेकिन, इसके कुछ दिन बाद ही समाज का एक हिस्सा ऐस भी था, जो महिला डॉक्टर की नाइट शिफ्ट, उसके कपड़ों और सुंदरता पर ही सवाल उठाने लगा और कई सोशल मीडिया कमेंट्स तो ऐसे थे कि शर्म की आंखे भी शर्म से झुक जाएं। जब-जब अखबार के पन्नों को पलटते हुए या सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हुए ऐसी कोई खबर देखकर लगता है कि अब इससे ज्यादा तो हम नहीं गिर सकते, तब हमें झकझोरने के लिए एक नई खबर आ जाती है। अब कोलकाता में 7 महीने की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। घटना पिछले हफ्ते की बताई जा रही है। चलिए, आपको बताते हैं पूरा मामला।
कोलकाता में 7 महीने की बच्ची से रेप
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के बरटोला इलाके में 7 महीने की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। यह घटना पिछले हफ्ते की बताई जा रही है। बच्ची अपने माता-पिता के साथ फुटपाथ पर सो रही थी, तभी उसका अपहरण कर दुष्कर्म किया गया। बच्ची के शरीर पर कई जगह खरोंच हैं और उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान बताए जा रहे हैं। बच्ची इस वक्त आर जी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक आईसीयू में एडमिट है। बच्ची की हालत अब स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम बच्ची का इलाज कर रही है।
शुरुआती जांच में सामने आई है यह बात
यह घटना 30 नवंबर की है। 30 नवंबर को बरटोला के एक निवासी ने दोपहर में एक बच्ची को अपने घर के पास रोता देखकर पुलिस को सूचित किया। इधर बच्ची के पेरेंट्स ने भी उसके न मिलने पर, पुलिस को शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने रिपोर्ट्स दर्ज होने के बाद, बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवा दिया। शुरुआती जांच में मामला रेप का लग रहा है। बच्ची का फिलहाल इलाज जारी है और इधर पुलिस भी मामले की जांच में लगी है।
आखिर अब किस बात पर सवाल उठाएगा समाज?
यह लिखते हुए मुझे अफसोस हो रहा है कि लेकिन रेप की खबरें देखने या पढ़ने के अब हम आदी हो गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आए दिन ऐसी खबरें आती ही रहती हैं। कुछ पल के लिए हम अफसोस जताते हैं..इंसाफ के लिए आवाज उठाते हैं लेकिन बाद में अक्सर, लड़की के कपड़ों से लेकर, रात को बाहर निकलने या मॉर्डन होने, सुंदर होने या किसी भी चीज को लेकर सवाल उठा देते हैं। कभी कहा जाता है कि लड़की के छोटे कपड़े देखकर लड़कों के मन में ऐसे विचार तो आएंगे ही, तो कभी देर रात काम करने पर ये तो होना ही है...जैसे जुमले सुनने को मिलते हैं। लेकिन, जरा बताइए कि इस मामले में आप क्या कहेंगे। क्या एक 7 महीने की लड़की के कपड़े छोटे रहे होंगे या फिर उसने लड़कों को सेक्शुअली अट्रैक्ट करने की कोशिश की होगी। माफ कीजिएगा, छोटे कपड़े नहीं बल्कि हमारी सोच ही है।
कभी 7 महीने की बच्ची...कभी 70 साल की महिला...रेप को ये आंकड़े और खबरें बताती हैं कि समाज के तौर पर हमें नजरें झुकाने की जरूरत है और यह इस बात पर भी सवाल है कि क्या वाकई हम इंसान कहलाने लायक है। आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों