दो मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और रेखा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री हमेशा ही बेहद अच्छी रही है। यह ऑन स्क्रीन कपल ऑफ स्क्रीन भी एक-दूसरे को काफी पसंद करता था। भले ही अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ अपने रिश्ते को कभी स्वीकार ना किया हो, लेकिन रेखा को अपना प्यार कबूल करने में कोई भी गुरेज नहीं था। हालांकि, जब बिग बी की शादी जया बच्चन से हुई थी, तब से रेखा और बिग बी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चर्चे हमेशा ही होते रहते थे। इन्हीं चर्चाओं को खत्म करने और अपने वैवाहिक जीवन को बचाने के लिए बिग बी ने रेखा के साथ काम करने से भी मना कर दिया था।
उनके बीच का रिश्ता यकीनन काफी अलग था। यकीनन वे एक-दूसरे का बेहद सम्मान करते हैं, लेकिन फिर भी एक बार ऐसा किस्सा हुआ था, जिसके चलते बिग बी ने गुस्से में आकर रेखा को थप्पड़ मार दिया था। तो चलिए आज इस लेख में हम जानते हैं कि क्या था वो किस्सा-
View this post on Instagram
बॉलीवुड सेलेब्स के अपने को-स्टार के साथ रिलेशनशिप के चर्चे होना बेहद आम है। 80 के दशक में भी बिग बी और रेखा से जुड़ी खबरें हमेशा ही सबका ध्यान खींचती थीं। यकीनन उन दोनों का रिश्ता काफी गहरा था। लेकिन उसी दौर में अमिताभ बच्चन के रिलेशन की खबरें एक खूबसूरत ईरानी डांसर के साथ आग की तरह फैलने लगीं। यहां तक कि खबरों में यह छपने लगा कि बिग बी उस खूबसूरत ईरानी डांसर के प्यार में पड़ गए हैं। बता दें कि वह खूबसूरत ईरानी डांसर बिग बी की एक फिल्म लावारिस में उनके साथ काम कर रही थीं।
इसे भी पढ़ेंःजया के एक जवाब के बाद जानें कैसे जुदा हो गई थीं अमिताभ-रेखा की राहें
View this post on Instagram
जब हर ओर बिग बी और खूबसूरत ईरानी डांसर के इश्क चर्चे होने लगे तो यह खबर रेखा के कानों तक भी पहुंची। जब उन्हें यह खबर मिलीं तो उन्हें काफी धक्का लगा और वह खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगीं। उन्हें लगा कि बिग बी ने उन्हें धोखा दिया है। ऐसे में वे अमिताभ बच्चन से बात करने और सारी गलतफहमियां दूर करने के लिए उनके पास पहुंची।
रेखा अमिताभ बच्चने के फिल्म के सेट पर पहुंचीं और इस विषय में अमिताभ बच्चन से सवाल-जवाब करने लगीं। उनके बीच की बातचीत तीखी बहस में बदल गई। जिसके चलते अमिताभ बच्चन का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। ऐसे में उन्होंने गुस्से में रेखा को थप्पड़ मार दिया।
इसे भी पढ़ेंःसिर्फ अमिताभ बच्चन ही नहीं ये सितारे भी थे रेखा के दीवाने
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन का यह व्यवहार रेखा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। बिग बी के इस बर्ताव ने रेखा को अंदर से हिलाकर रख दिया। ऐसे में उन्होंने यह फैसला किया कि वह अमिताभ और जया बच्चन के साथ फिल्म सिलसिला में बिल्कुल भी काम नहीं करेंगी। उन्होंने इस फिल्म में काम करने से साफ इंकार कर दिया था। हालांकि, डायरेक्टर यश चोपड़ा ने रेखा को काफी मनाया। चूंकि रेखा यश चोपड़ा को काफी मानती थीं, इसलिए वह उनके आग्रह को ठुकरा नहीं पाई। जिसके बाद अमिताभ, जया और रेखा ने फिल्म में साथ काम किया और यह उनके जीवन की सबसे यादगार फिल्मों में से एक बन गई।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।