Ram Lalla Ki Nai Pratima Ka Naam: अयोध्या राम मंदिर में श्री राम अपने बाल स्वरूप में विराज चुके हैं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही देश और दुनियाभर में भक्तों को अब अपने रामलला के दर्शन की ललक लगी हुई है। इसी बीच रामलला की प्रतिमा के नाम का चयन भी हो चुका है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्या होगा रामलला की नई प्रतिमा का नाम और क्या है इसके पीछे की कहानी।
रामलला की नई प्रतिमा का नाम 'बालक राम' रखा जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि राम मंदिर में श्री राम के जिस बाल स्वरूप की प्रतिमा को स्थापित किया गया है वह असल में श्री राम के 5 वर्ष की आयु में होने को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें: Ramayan Facts: राम-रावण युद्ध के बाद क्या हुआ था वानर सेना का?
श्री राम की नई प्रतिमा को श्री राम के उस रूप का प्रतीक माना जा रहा है जब राम जी मात्र 5 साल के थे और अपनी बाल लीलाओं को अवध में रचाया करते थे और सभी अवध वासी त्रेता युग में तब इन लीलाओं के साक्षी रहे।
श्री राम के बाल स्वरूप की प्रतिमा का नाम 'बालक राम' रखने के पीछे का एक कारण यह भी है कि इस नाम से जब भी कोई रामलला की नै प्रतिमा को संबोधित करेगा तो उसे ऐसा ही महसूस होगा कि वह अपने बच्चे को बुला रहा है।
यह भी पढ़ें: Ramayan Facts: जानें श्री राम के भाई भरत और शत्रुघ्न किसके अवतार थे
बालक राम नाम रखने से सभी भक्त श्री राम के बाल स्वरूप का आनंद उठा पायेंगे। साथ ही, श्री राम को भगवान (भगवान का भोग लगाने के नियम) न मानकर उन्हें अपने बच्चे की दृष्टि से देख पायेंगे और अपना संपूर्ण प्यार लुटाते हुए उनसे लाड लड़ा पायेंगे।
रामलला की नई प्रतिमा को देख ऐसा लगता है कि मानो रामलला हमें स्वयं देख रहे हैं। उनकी आंखें जीवित नेत्रों की सूचक लगती हैं। ऐसे में इन नाम के साथ उन्हें पुकारते हुए उन्हें देखने का अर्थ होगा साक्षात रामलला की अनुभूति।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर अयोध्या राम मंदिर में विराजित रामलला की नई प्रतिमा का क्या नाम रखा गया है और क्या है उस नाम को रखने के पीछे की कहानी। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi, ani
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।