OTT का ट्रेड काफी ज्यादा चल रहा है। ऐसे में बड़े- बड़े डायरेक्टर ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी फिल्म रिलीज करना पसंद करते हैं। यह ट्रेड कोविड के बाद से ही चलता आ रहा है। वही कई ओटीटी प्लेटफार्म काफी ज्यादा महंगे है इसका सब्सक्रिप्शन सभी नही खरीद पा रहे हैं।
बता दें कि अमेजन प्राइम के लिए साल का सब्सक्रिप्शन 1499 रुपये और नेटफ्लिक्स के लिए भी हज़ारों रुपये खर्च पड़ते हैं। कई लोग इतने पैसे वेस्ट करना नही करते हैं पसंद। ऐसे में उन लोगों के लिए ऐसे प्लान भी हैं जो काफी कम कीमत में आते हैं। इन प्लान को आप केवल अपने फोन में ही इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं मोबाइल में चलने वाले प्लान की कीमत के बारे में विस्तार से।
नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान
नेटफ्लिक्स के मंथली मोबाइल प्लान की कीमत 149 रुपये है। इस प्लान के तहत ग्राहक नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सभी कंटेंट को SD (480p) क्वालिटी में एक्सेस कर सकते हैं। इस कीमत में कोई भी व्यक्ति इस प्लान को आसानी से खरीद सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:नेटफ्लिक्स का आने वाला है नया फीचर दोस्तों के साथ पासवर्ड शेयर करने पर लगेगा चार्ज
Amazon मोबाइल प्लान
ऐसे में अमेज़न अब पीछे क्यों रहेगा। अमेज़न ने भी हाल ही में एक प्लान लांच किया है। इस प्लान कीमत करीब 599 है। 599 में अब आप पूरे साल अमेज़न प्राइम का आनंद उठा सकती हैं। इस प्लान में यूज़र्स को SD कंटेंट मिलता है, जिसे वह सिर्फ अपने मोबाइल डिवाइस पर ही देख सकते हैं। कैसा लगा अब आपको किसी भी फिल्म को देखने के लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नही हैं।
इसे जरूर पढ़ें:क्या सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड पार्टनर के साथ साझा करने चाहिए?
डिज्नी हॉटस्टार मोबाइल योजना
181 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ भी आपको डिज्नी हॉटस्टार मोबाइल योजना का एक्सेस मिलता है। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को तीन महीने का OTT एक्सेस मिलता है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति इस प्लान को आसानी से खरीद सकता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों