वो जमाने लद गए, जब लोग की-पैड वाले फोन का इस्तेमाल करते थे। आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन यूज करना पसंद करता है। हालांकि, ऐसे कई लोग हैं, जिनकी जेब में स्मार्टफोन तो है, लेकिन वे उसे स्मार्टली इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं। आज भी अधिकतर लोग स्मार्टफोन से कॉलिंग ही करते हैं या फिर पिक्चर क्लिक करना पसंद करते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन को यूं ही स्मार्टफोन नहीं कहा जाता है। वह सच में काफी स्मार्ट हैं और अगर आपको इससे जुड़ी कुछ आसान ट्रिक्स के बारे में पता हो तो आप भी स्मार्टफोन को अधिक बेहतर तरीके से यूज कर पाएंगी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ आसान ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं-
करें वाई-फाई कनेक्शन सिक्योर
कई बार ऐसा होता है कि हमारा वाई-फाई काफी स्लो होता है या डाटा जल्द खत्म हो जाता है। ऐसे में हमें लगता है कि हमारा वाई फाई कई अन्य डिवाइस से कनेक्टेड है। हालांकि, अगर आप चाहें तो इस ट्रिक को फॉलो करके आप अपने स्मार्टफोन से ही इसका पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप अपने फोन में - ऐप डाउनलोड कर लें। एक बार लोकेशन एक्सेस देने के बाद यह आपको कुछ सेकंड्स में ही बता देगा कि आपके वाई-फाई से कितने और कौन-कौन से डिवाइस कनेक्टेड हैं। आप चाहें तो इसी ऐप से उन्हें डिसकनेक्ट भी कर सकते हैं। इस तरह आप बेहद आसानी से अपने वाई-फाई को सिक्योर कर पाएंगे।(इन टिप्स से तेज करें अपने वाई -फाई की स्पीड)
इसे भी पढ़ें-फोन से जुड़े ये हैक्स और ट्रिक्स आपको जरूर पता होने चाहिए
फाइल हमेशा रहेंगी सेव
अक्सर ऐसा होता है कि जब हम फोन चेंज करते हैं तो बहुत सारी चीजें खुद ब खुद हट जाती हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन में सारी फाइलें हमेशा ही सेव रहें तो आप इस ट्रिक को अपनाएं। इसके लिए आप अपने फोन को ओपन करें और फिर सेटिंग्स में जाएं। वहां पर आपको गूगल का ऑप्शन दिखेगा, उस पर टैप करें। अब आप बैक अप ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे आप जब भी नया फोन लेंगे और जीमेल में साइन इन करेंगे तो आप सेटिंग में जाकर आसानी से बैकअप ले सकते हैं।(बार-बार स्मार्टफोन में कम हो जाता है तो अपनाएं ये हैक्स)
नोटिफिकेशन की नहीं होगी टेंशन
कई बार ऐसा होता है कि हम काम कर रहे होते हैं और बार-बार नोटिफिकेशन आकर हमें परेशान करते हैं। इससे काम करने में भी समस्या होती है। ऐसे में आप कुछ वक्त के लिए नोटिफिकेशन को ऑफ कर देते हैं। लेकिन अगर आप परमानेंट तरीके से कुछ फालतू नोटिफिकेशन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह तरीका अपनाएं। इसके लिए आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं और नोटिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको अपने फोन में इंस्टॉल सभी ऐप नजर आएंगे। आप उनमें से जिस ऐप का नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हैं, वहां पर आसानी से कर सकते हैं। इस तरह आपको बार-बार अपना फोन चेक करने की जरूरत महसूस नहीं होगी।(फोन की नोटिफिकेशन्स से हैं परेशान तो इस तरह करें बंद)
इसे भी पढ़ें-गूगल ने लगाया इन 8 ऐप्स पर बैन, आपके फोन में मौजूद हैं तो तुरंत करें डिलीट
स्पेस को करें सेव
अक्सर लोग अपने फोन की स्टोरेज के कारण काफी परेशान रहते हैं। लेकिन अगर आप अपने फोन की स्टोरेज को सेव करना चाहते हैं तो इस टिप को अपनाएं। दरअसल, फोन स्टोरेज का एक बड़ा हिस्सा व्हाट्सएप के कारण खर्च हो जाता है। आप जो भी फोटो, वीडियो और फाइल भेजते व रिसीव करते हैं वह खुद ब खुद आपके डिवाइस पर स्टोर हो जाती है। लेकिन इसके लिए आप व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज एंड डाटा पर जाएं। वहां पर आप मीडिया ऑटो डाउनलोड में केवल उन्हीं ऑप्शन को सलेक्ट करें, जिन्हें आप ऑटो डाउनलोड करना चाहते हैं। बाकी ऑप्शन अनसलेक्ट कर दें। इसके बाद वे आपके फोन में सेव नहीं होंगे।
तो अब आप भी स्मार्टफोन से जुड़ी इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करके अपने फोन का अधिकतम लाभ उठाएं। साथ ही, इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों