इन टिप्स से तेज करें अपने वाई -फाई की स्पीड

Tricks To Increase Wifi Internet Speed: आपके घर में अगर वाई-फाई ठीक तरह से नहीं चल रहा है तो ये टिप्स अपनाएं। 

wifi speed booster Hacks

कई बार ऐसा होता है कि वाई फाई का कनेक्शन वीक हो जाता है जिसकी वजह से आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कोरोना काल के बाद से ज्यादातर लोग अपने घर से काम कर रहें है पर कई बार उनके वाई-फाई की सिग्नल स्ट्रेंथ वीक हो जाती है। पर अब आपको इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप अपने वाई-फाई की स्पीड तेज कर सकेंगे।

wifi speed booster

1)वाई-फाई राउटर को करें रीस्टार्ट

  • वाई फाई की स्पीड धीमी होने के कारण कई होते है पर इस परेशानी को सॉल्व करने के लिए आपको सबसे पहले अपना वाई-फाई राउटर बंद करके उसे कम से कम 10 मिनट के लिए ऑफ करना होगा ।
  • इसके बाद आपको अपना राउटर रीस्टार्ट करना होगा। साथ ही अपने फोन,लैपटॉप या अन्य कोई डिवाइस जिस पर काम कर रहे थे उसे भी रीस्टार्ट करना पड़ेगा।

इसे जरूर पढ़ें-अपनी इंटरनेट वाई-फाई स्पीड चेक करने के लिए इन तरीकों का लें सहारा

2)अपने वायरलेस नेटवर्क का चैनल करें चेंज

  • आपको इस काम में थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन आपको फायदा होगा। अगर आपका और आपके पड़ोसी का नेटवर्क एक ही चैनल पर चल रहा है तो आपके सिग्नल में दिक्कत आएगी।
  • आपको चैनल बदलने के लिए अपने राउटर सॉफ्टवेयर को अपडेट करना होता हैं। वाईफाई सेटअप या एडवांस सेटिंग में जाकर आप इसे अपडेट कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-बिना पासवर्ड के भी WiFi कर सकते हैं कनेक्ट, जानें तरीका

3)इन चीजों को हटाकर फिर दोबारा जोड़े

wifi strength increasing hacks

  • आपको पहले से सेव किए हुए वाईफाई नेटवर्क को रिमूव करना होगा और फिर दोबारा से उस वाई फाई का पासवर्ड डाल कर फिर यूज करना होगा।
  • आप स्पीड टेस्टिंग करने के लिए इस वेबसाइट का यूज कर सकते हैं।

(वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें)

4)आप अपने राउटर और डिवाइस के बीच आ रही चीजों को हटाए

internet speed booster

  • आप अपने राउटर और फोन के बीच आ रहे चीजों को थोड़ा सा मूव करके रख सकते हैं जिससे सिग्नल ब्लॉकेज ज्यादा न हो। राउटर को ऐसी जगह प्लेस करें जहां आप आमतौर पर अपने स्मार्टफोन को रखते हो।
  • आपको बता दें कि बेहतर कनेक्शन के लिए राउटर को ऊंचाई पर भी रख कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके राउटर और डिवाइस के बीच सही कनेक्शन बिल्ड होगा।

5)डिवाइसेस को करें सीमित

  • अगर आपकी कोई अर्जेंट मीटिंग है तो आपको अपनी वाई-फाई से कनेक्टड डिवाइस को कुछ समय के लिए सीमित करना होगा।
  • ऑनलाइन गेम खेलना, वीडियो चैट या वीडियो स्ट्रीमिंग, मूवी देखना या डाउनलोड करना यह सभी बहुत अधिक बैंडविड्थ लेता है और इंटरनेट की गति वाई-फाई से जुड़े सभी लोगों के लिए धीमी कर सकते हैं। इसलिए अगर आपकी कोई मीटिंग होने वाली है और उससे पहले आपका वाई-फाई धीमा चल रहा है तो आपको कुछ समय के लिए अन्य फाइल्स को बंद करके अपनी मीटिंग को प्राथमिकता देनी होगी जिससे आपके वाई-स्पीड ज्यादा धीमी ना हों।
  • बता दें कि आप राउटर खरीदते वक्त अपने बजट को ध्यान में रखें और नये मॉडल की तुलना में ज्यादा फीचर्स और ऑफर पर फोकस करें। साथ ही हमेशा सही प्लान का चुनाव करें इससे आपको बेहतर प्लान और बेहतर कनेक्शन मिलता हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-freepik/unsplash

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP