जब दो बहनें लगभग एक ही उम्र की होती हैं, तो वह सिर्फ बहनें ही नहीं रह जातीं, बल्कि एक-दूसरे की सबसे अच्छी दोस्त बन जाती हैं। बचपन से ही आप दोनों साथ में रही हैं तो आप दोनों को ही एक-दूसरे की पसंद-नापसंद के बारे में पता होता है। इतना ही नहीं, वह यह भी अच्छी तरह जानती हैं कि उनकी बहन के उपर कौन सा आउटफिट या कलर सूट करता है या फिर उसे किस टाइप के कपड़ों को खरीदने से अवॉयड करना चाहिए। आमतौर पर लड़कियां शॉपिंग करते समय काफी कंफ्यूज रहती हैं। उन्हें यह समझ ही नहीं आता कि वह क्या खरीदें और क्या नहीं। कई बार मार्केट में जाकर इतनी वैरायटी देखने को मिलती है कि उनके लिए खुद के लिए सही शॉपिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप उस समय तो चीज खरीद लाती हैं। लेकिन जब घर आकर उसे दोबारा पहनती हैं तो वह आपको बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता और फिर आप उसे अपनी वार्डरोब के किसी कोने में रख देती हैं।
पर अगर आप चाहती हैं कि आपके साथ ऐसा ना हो। आप अपने लिए बेस्ट आउटफिट खरीद पाएं तो अपनी शॉपिंग का साथी अपनी सिस्टर को बनाएं। उसके साथ आप अपने लिए सही शॉपिंग तो करेंगी ही, साथ ही आपकी ढेर सारी मस्ती भी हो जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें-ऑनलाइन शॉपिंग - क्या करें जब रेट अलग-अलग दिखे
इतना ही नहीं, जब आप दोनों साथ में अच्छा वक्त बिताएंगी तो इससे आपका आपसी बॉन्ड भी मजबूत होगा। तो चलिए इस लेख में हम आपको सिस्टर के साथ शॉपिंग करने के फायदों के बारे में बता रहे हैं। साथ ही आप उसके साथ शॉपिंग को कैसे एन्जॉय करें, यह भी जानिए-
सही डिसिजन
बहन के साथ शॉपिंग करने का एक सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप अपने लिए कोई भी डिसिजन गलत नहीं लेती। अगर आप किसी दूसरे के साथ शॉपिंग पर निकलती हैं तो सामने वाला व्यक्ति हमेशा आपकी हां में हां मिलाता है और आपको समझ ही नहीं आता कि आप क्या खरीदें और क्या छोड़े।
लेकिन जब आपकी बहन साथ होती है तो वह आपको कुछ भी गलत नहीं खरीदने देती। वह जानती है कि आप पर क्या अच्छा लगेगा और इसलिए वह आपको बेवकूफी भरी शॉपिंग करने से रोकती है। भले ही आप दोनों को दस दुकानों के चक्कर लगाने पड़ें, लेकिन वह आपके लिए बेस्ट ही खरीदना चाहती है।
बिल पे करना
अगर आप उम्र में छोटी हैं तो बहन के साथ शॉपिंग करने का इससे बड़ा फायदा तो हो ही नहीं सकता। जरा सोचिए, आप अपने लिए ड्रेस खरीदें और बिल आपकी बड़ी बहन दे तो। ऐसा होता ही है। मार्केट में शॉपिंग करते समय अक्सर बड़ी बहन ही बिल पे करती हैं और इस तरह आपकी फ्री में शॉपिंग हो जाती है। लेकिन आप इस बात का ध्यान रखें कि आप उस पर अतिरिक्त बोझ ना डालें।
फील गुड फैक्टर
बहन के साथ शॉपिंग करने का एक लाभ यह भी होता है कि आप उसके साथ फील गुड करती हैं। मसलन, अगर आपको कोई ड्रेस पसंद आ जाए, लेकिन वह आपके साइज की ना हो तो आपको काफी बुरा लगता है। लेकिन उस समय आपकी बहन आपको क्रिटिसाइज नहीं करती, बल्कि अपनी पॉजिटिव बातों से आपको फील गुड करवाती है।
ड्रेसिंग रूम सेल्फी
जब आप अपनी बहन के साथ हैं तो आप उसके साथ कुछ बेहतरीन ड्रेसिंग रूम सेल्फी ले सकती हैं। हो सकता है कि हर आउटफिट खरीदना आपके लिए संभव ना हो। लेकिन आप उसे पहनने के बाद कुछ मस्ती भरी सेल्फी क्लिक कर सकती हैं। आप अलग-अलग पोज में सेल्फी क्लिक करके अपनी शॉपिंग को मजेदार बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-कॉस्मेटिक्स की खरीदारी में कहीं आप भी तो नहीं करतीं ये 5 गलतियां, जानें इनसे कैसे बचें
छोटे-छोटे ब्रेक
बहन के साथ शॉपिंग करते समय कॉफी ब्रेक या गोलगप्पे ब्रेक यकीनन काफी अच्छे लगते हैं। जब आप शॉपिंग खत्म कर लें तो घर जाने से पहले उसके साथ गोलगप्पे का कांपीटिशन कर सकती हैं कि कौन सबसे ज्यादा गोलगप्पे खाएगा। इस तरह के छोटे-छोटे चैलेंज आपकी शॉपिंग को काफी एक्साइटिंग बनाते हैं। वैसे इस तरह के कॉम्पीटिशन सिर्फ बहनों के बीच में ही अच्छे लगते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों