बच्चे स्वभाव से बेहद चंचल औरर क्रिएटिव होते हैं। उन्हें हमेशा कुछ ना कुछ करने के लिए चाहिए ही होता है। खासतौर से, बच्चों का ड्राइंग से एक अलग और गहरा नाता होता है। अमूमन बच्चे अपने सीखने की शुरूआत भी इसी कला से करते हैं। एक छोटा सा बच्चा भी पेन, पेंसिल या कलर का इस्तेमाल करके काफी खुश होता है। अमूमन देखा जाता है कि जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं, वहां पर दीवारें अक्सर गंदी होती है। दरअसल, छोटे बच्चे नासमझ होते हैं और जब भी कोई पेन, पेंसिल या कलर आदि उनके नन्हें हाथों में आता है तो वह दीवार, सोफे या टेबल पर ही अपनी पसंद से कुछ भी बनाने लग जाते हैं। पेंसिल और क्रेयॉन के दाग को हटाना फिर भी काफी आसान होता है, लेकिन अगर बच्चे के हाथ परमानेंट मार्कर लग जाए तो समझ लीजिए कि आपका पूरा घर गंदा।
बच्चे उससे भी जगह-जगह कई तरह के निशान बना देते हैं। चूंकि निशान आम मार्कर की जगह परमानेंट मार्कर की मदद से बनाए गए होते हैं, इसलिए उन्हें साफ करना इतना आसान नहीं होता। ऐसे में घर देखने में काफी गंदा लगता है और आपको समझ ही नहीं आता कि आप इसे क्लीन कैसे करें। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको परमानेंट मार्कर को क्लीन करने के कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं-
इसे भी पढ़ें:बच्चों का रूम डेकोरेट करते समय रखें इन बातों का ख़ास ख्याल
दीवारों की क्लीनिंग
दीवारों से मार्कर के निशान को हटाने के लिए आपको कमर्शियल क्लीनर की जरूरत होगी। आप ऐसे क्लीनर का इस्तेमाल करें, जो खासतौर से नॉन ग्लॉसी या सेमी ग्लॉसी के लिए बना होगा। क्लीनर की मदद से दागों को हटाने के बाद आप व्हाइट नॉन-जेल टूथपेस्ट दीवार पर अप्लाई करें और नम कपड़े से दीवार को साफ करें।अपने घर के इंटीरियर में Ice Cream को कुछ इस तरह करें शामिल
लकड़ी की क्लीनिंग
घर में अक्सर कई तरह के लकड़ी के सामान का इस्तेमाल किया जाता है। इन सामान से मार्कर का निशान हटाने के लिए आप एक नॉन-जेल टूथपेस्ट लेकर लकड़ी के उपर लगाएं और एक साफ नम कपड़े की मदद से इसे रब करें। आखिरी में इसे पोंछ लें। अगर दाग बहुत जिद्दी हैं तो आप इसे हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल का उपयोग भी कर सकती हैं। वैसे लकड़ी में कई तरह की वैरायटी आती हैं और उसे अलग तरह से फिनिश किया जाता है। इसलिए अगर आपको पता नहीं है कि आपके पास कैसा फिनिश है तो इन तरीकों को अपनाने से पहले किसी प्रोफेशनल की मदद लें।अगर आपका अपार्टमेंट है छोटा, तो यह Space Saving Ideas आएंगे आपके बेहद काम
लेदर का सामान
लेदर के सामान के उपर बहुत अधिक नमी उसे नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए आपको इसकी क्लीनिंग बेहद सावधानी से करनी होगी। लेदर के सामान के उपर से परमानेंट मार्कर का निशान हटाने के लिए पहले आप दाग पर कुछ हेयरस्प्रे लागू करें और एक मिनट के बाद साफ नम कपड़े से पोंछ दें।घर पर फायरप्लेस पर करें फोकस, बदल जाएगा घर का लुक
इसे भी पढ़ें:इन 5 सस्ते तरीकों से किचन को दें खूबसूरत लुक
फैब्रिक क्लीनिंग
अगर बच्चे ने किसी फैब्रिक के सामान के उपर परमानेंट मार्कर चलाया है तो आपको उसे क्लीन करते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका सामान खराब ना हो। इसके लिए आप दो कप पानी में एक टेबलस्पून डिशवॉशिंग लिक्विड, और दो टेबलस्पून व्हाइट विनेगर मिलाएं। इस मिश्रण में एक स्पंज भिगोएँ और दाग के उपर अप्लाई करें। उसके बाद अगर जरूरत हो तो इसे रि-अप्लाई भी करें। आखिरी में ठंडे पानी की मदद से इसे साफ करें। हालांकि अगर आप अपने फैब्रिक को सामान के उपर से उतार सकती हैं तो सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप उसे निकालकर क्लीन करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों