घर में फायरप्लेस यकीनन एक चिक लुक देता है। लेकिन घर में महज फायरप्लेस होना ही काफी नहीं है। जिस तरह आप घर के हर कोने को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ खास करती हैं, ठीक उसी तरह फायरप्लेस पर फोकस करना भी जरूरी है। अगर आप अपने घर में फायरप्लेस को स्पाइस करना चाहती हैं तो आपको उसके इंटीरियर पर भी ध्यान देना होगा। हालांकि इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है, फायरप्लेस में कुछ छोटे-छोटे बदलावों से ही आप उसे बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं फायरप्लेस को स्पाइसअप करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में-
इसे भी पढ़े:मैप भी सजा सकता है आपका घर, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
कलर स्कीम
फायरप्लेस को खूबसूरत बनाने में कलर स्कीम का सहारा लिया जा सकता है। आप चाहे तो फायरप्लेस में एक ही कलर फैमिली का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें एक ही कलर के कई शेड्स को इस्तेमाल किया जाता है या फिर व्हाइट एंड ब्लैक लुक भी यहां पर काफी अच्छा लगता है।
वॉल आर्ट
फायरप्लेस पर अगर आप कुछ नहीं करना चाहतीं तो एक खूबसूरत आर्ट पीस वहां पर लगाएं। यह देखने में तो अच्छा लगेगा ही, साथ ही आपके फायरप्लेस का लुक भी इससे पूरी तरह बदल जाएगा। वैसे अगर आप चाहें तो फायरप्लेस के उपर एक से अधिक वॉल आर्ट रखकर उसे लेयर्ड वॉल आर्ट का लुक भी दे सकती हैं।
शो करें कलेक्शन
जब व्यक्ति कुछ हासिल करता है तो उसे हर किसी को दिखाना चाहता है। ऐसे में आप फायरप्लेस के उपर अपनी ट्रॉफी, अचीवमेंट या कलेक्शन को आसानी से शो कर सकती हैं। यह आपकी अचीवमेंट को रखने व शो करने की एक बेहतरीन जगह है।
इसे भी पढ़े:इन चीजों को बाहर फेंकने से पहले दोबारा सोच लें, इस तरह भी कर सकते हैं इस्तेमाल
बड़ा मिरर
फायरप्लेस को अगर आप एक यूनिक लुक देना चाहती हैं तो उसके उपर एक बड़ा सा मिरर लगाएं। साथ ही आप इसे एक नेचुरल लुक देने के लिए कोई वास या छोटा प्लांट वहां पर प्लेस कर सकती हैं। यह वर्कप्लेस को थोड़ा बड़ा दिखाता है और एक नेचुरल लुक देता है।
अलग-अलग शेल्फ
अगर आपकी सीलिंग काफी उपर है तो आप फायरप्लेस के उपर मल्टी शेल्फ को लगवा सकती हैं। यहां पर आप कई तरह की चीजें रखकर अपने फायरप्लेस को थोड़ा डिफरेंट बना सकती हैं। जैसे इन शेल्फ पर कोई डेकोरेटिंग पीस, बुक्स या अन्य कई तरह की चीजें रखी जा सकती हैं।
गो नेचुरल
अगर आप अपने घर में हरियाली लाना चाहती हैं तो उसके लिए फायरप्लेस एक बेहतरीन जगह है। आप फायरप्लेस के उपर कई प्लांटर्स रख सकती हैं या फिर फायरप्लेस के उपर की दीवार पर भी वॉल प्लांटर्स लगाकर एक साथ कई तरह के पौधे वहां पर प्लांट किए जा सकते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों