अपने घर के इंटीरियर में Ice Cream को कुछ इस तरह करें शामिल

ठंड के मौसम में आप भले ही आईसक्रीम खाने से परहेज करती हों, लेकिन आप अपने घर के इंटीरियर में इसे आसानी से शामिल कर सकती हैं।

ice cream products home decor m

आईसक्रीम एक ऐसी चीज है, जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आती है। मौसम चाहे कोई भी हो, इसे खाने का मन कर ही आता है। आमतौर पर लोग ठंड के मौसम में आईसक्रीम खाने से परहेज करते हैं, लेकिन अगर आप आईसक्रीम की शौकीन हैं तो आप इसे अपने घर के डेकोरेशन में जगह दे सकती हैं। जी हां, भले ही आप आईसक्रीम खाने से परहेज कर रही हों, लेकिन अगर यह आपके घर के इंटीरियर में शामिल होगी तो ना सिर्फ आपके घर को एक यूनिक लुक मिलेगा, बल्कि इससे आपको भी काफी अच्छा लगेगा।

अगर आपको भी आईसक्रीम काफी पसंद है और आप इसे अपने आसपास ही देखना चाहती हैं। तो ऐसे में आप घर में आईसक्रीम से इंस्पायर्ड चीजों को घर में जगह दे सकती हैं। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप इसे अपने अपने घर के डेकोर में किस तरह शामिल करें तो आज इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन आईडियाज दे रहे हैं।

इसे भी पढ़े-घर को सजाने का सोच रही है तो इन 8 काम की बातों पर जरूर करें गौर

यकीनन इस लेख को पढ़ने के बाद आपके लिए आईसक्रीम इंस्पायर्ड प्रॉडक्ट को अपने घर के इंटीरियर में शामिल करना काफी आसान हो जाएगा-

बेडशीट

ice cream products home decor bedsheet

बेडशीट भले ही बेड पर बिछाई जाती हो, लेकिन वास्तव में यह कमरे के लुक को पूरी तरह बदल देती है। वैसे भी रात में हम सभी बेड पर सोते हैं और सोते समय अगर हमारी चीज हमारे करीब हो तो इससे बढ़िया बात और क्या हो सकती है। अगर आप आईसक्रीम को घर के इंटीरियर में जगह देना चाहती हैं तो आप आईसक्रीम इंस्पायर्ड बेडशीट को अपने बेड पर बिछाएं। आपको ऑनलाइन आईसक्रीम डिजाइन की बेडशीट आसानी से मिल जाएगी।

वॉल क्लॉक

ice cream products home decor clock

वॉल क्लॉक से आप भले ही घर में समय देखती हो, लेकिन यह वॉल डेकोरेशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ऐसे में क्यों ना आप घर में लगाई जाने वाली वॉल क्लॉक को भी आईसक्रीम का रूप दे दे। अगर आप अपने घर की दीवार को एक यूनिक लुक देना चाहती हैं तो आईसक्रीम इंस्पायर्ड वॉल क्लॉक लगा सकती हैं।

टेबल मैट्स

ice cream products home decor table mats

अगर खाने की टेबल पर आईसक्रीम मिल जाए तो कहने की क्या। जी हां, आप चाहें तो आईसक्रीम डिजाइन वाली टेबल मैट्स अपने खाने की मेज पर सजाएं और अपने डाइनिंग टेबल के पूरे लुक को ही चेंज कर दें।

आईसक्रीम कोन प्लांटर

जब भी घर को नेचुरली डेकोरेट करने की बात आती है तो सबसे पहले घर में ग्रीनरी एड करने का ही ख्याल आता है। आप भी अपने घर में हरियाली लाना पसंद करती होंगी। तो क्यों ना आप आईसक्रीम कोन को बतौर प्लांटर इस्तेमाल करें। जी हां, आजकल मार्केट में आईसक्रीम कोन के डिजाइन में प्लांटर मिलते हैं। जिनकी मदद से आप ना सिर्फ हरियाली को अपने घर में ला सकते हैं। साथ ही यह आपके घर को भी एक न्यू लुक देता है।

कुशन कवर

ice cream products home decor cushion

बेडशीट की तरह ही कुशन कवर में भी आईसक्रीम का डिजाइन काफी अच्छा लगता है। अगर आप अपने सोफे के कुशन कवर में आईसक्रीम डिजाइन को प्राथमिकता देती हैं तो इससे आपका ड्रॉइंग रूम का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है।

इसे भी पढ़े-सीढ़ियों के नीचे की जगह नहीं होती बेकार, ऐसे करें smartly इस्तेमाल

परदे

ice cream products home decor curtains

घर में परदे काफी महत्वपूर्ण होते है। यह आपको गर्मी व ठंड से बचाने में काम आते हैं। इतना ही नहीं, अगर घर में एक डिफरेंट स्टाइल के परदे हों तो फिर आपको घर को सजाने के लिए अलग से मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आईसक्रीम लवर्स के लिए आईसक्रीम डिजाइन के परदे से बेस्ट ऑप्शन है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP