भारत में फिल्मों और वेब सीरीज का वह दौर शुरु हो चुका है जब लोग एक्टर के नाम पर नहीं बल्कि कहानी के दम पर फिल्म या वेब शो को देखना पसंद करते हैं। चाहे साउथ इंडियन फिल्म हो या फिर हॉलीवुड, लोग अब केवल अच्छे कंटेंट फिल्म को महत्व देते हैं। वहीं इन दिनों भारत में साउथ कोरियन ड्रामा को काफी पसंद किया जा रहा है। यंगस्टर्स के बीच रोमांटिक और कॉमेडी कोरियन ड्रामा का क्रेज देखने को मिल रहा है। पैरासाइट और स्क्विड गेम के हिट होने के बाद इंडिया में कोरियन शोज का बोलबाला काफी बढ़ गया है।
भारतीय महिलाएं पर न केवल के-ड्रामा का जादू चल रहा है बल्कि कोरियन एक्टर्स ने भी महिलाओं को अपना दीवाना बनाया हुआ है। इस आर्टिकल में हम आपको साउथ कोरिया के पॉपुलर एक्टर ली मिन-हो (Lee Min Ho) के बारे में बताएंगे। उनकी तुलना बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान से होती है। ली मिन-हो को न केवल आम महिलाएं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भी सोशल मीडिया पर फॉलो करती हैं। आइए जानते हैं ली मिन-हो के बारे में।
कौन हैं ली मिन-हो ( Who Is Lee Min Ho)
ली मिन-हो साउथ कोरिया के पॉपुलर एक्टर है। उनके फैन फॉलोइंग न केवल कोरिया बल्कि विश्व भर में है। उनका जन्म सियोल साउथ कोरिया में 22 जून 1987 को हुआ था। एक्टर के साथ-साथ वह सिंगर, क्रिएटिव, मॉडल और बिजनसमैन भी हैं।
साउथ कोरिया के पहले एक्टर जिनका वैक्स स्टैचू बना
ली मिन-हो साउथ कोरिया के सबसे पॉपुलर एक्टर हैं। वह पहले साउथ कोरियन एक्टर हैं जिनकी सोशल मीडिया पर ज्यादा फैन फॉलोइंग हैं। इसके अलावा उनका मैडम तुसाद में वैक्स स्टैचू भी है। पहला वैक्स स्टैचू साल 2013 में शंघाई म्यूजियम और फिर इसके बाद साल 2014 में हॉन्ग-कॉन्ग में उनका स्टैचू बनवाया गया था।
इसे जरूर पढ़ेंःकोरियन ड्रामा के हैं शौकीन, तो जरूर देखें रोमांस और एक्शन से भरपूर ये वेब सीरिज
एक्टर नहीं फुटबॉल प्लेयर बनना चाहते थें ली मिन-हो
ली मिन-हो बचपन में फुटबॉल प्लेयर बनना चाहते थें। लेकिन उनकी किस्मत में एक्टर बनना लिखा था। दरअसल ली मिन-हो जब 5वीं क्लास में थे उस समय उन्हें चोट लग गई थी जिसके बाद उनका फुटबॉलर बनने का सपना टूट गया। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत की। इसके लिए उन्होंने Konkuk यूनिवर्सिटी से फिल्म एंड आर्ट में ग्रेजुएशन किया है। (बेस्ट कोरियन ड्रामा)
इसे जरूर पढ़ेंःSquid Game ही नहीं ये 5 कोरियन ड्रामा भी आ सकते हैं आपको पसंद
वर्ल्ड लेवल पर मिली पहचान
ली मिन-हो अपनी कमाल की एक्टिंग और हैंडसम लुक के लिए जाने जाते हैं। लेकिन वर्ल्ड लेवल पहचान Boys Over Flowers ड्रामा से मिली थी। साल 2009 में आईं इस टीवी सीरीज में उनके गो जून-पियो किरदार को वर्ल्डवाइड पसंद किया गया था। इसके बाद वह 'Personal Taste', The Heirs', 'The Legend of the Blue Sea', The King: Eternal Monarch में नजर आ चुके हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज Pachinko रिलीज हुई है।
ली मिन-हो गर्लफ्रेंड
34 साल के ली मिन-हो ने अभी तक शादी नहीं की है। लेकिन उनका नाम कई टॉप कोरियन एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है।
- ली मिन-हो का नाम पार्क मिन-यंग (Park Min-young)के साथ भी जुड़ चुका है। लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। दोनों एक साथ प्राइवेट लाइफ(Private Life), हीलर (Healer) और सिटी हंटर (City Hunter)में नजर आ चुके हैं।
- ली मिन- हो नाम Bae Suzy के साथ भी जुड़ चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों का रिलेशनशिप 3 साल तक चला था।
- The King: Eternal Monarch में ली मिन-हो और किम गो-युन (Kim Go-eun) की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह दोनों रियल लाइफ में रिलेशनशिप में थे।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: instagram
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों