यूपीएससी की टॉपर रह चुकी आईएएस टीना डाबी हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि टीना डाबी 2015 में आईएएस बनी थी। ऐसे में उनके साथ और भी ऐसे कई उम्मीदवार थे जिन्होंने बहुत अच्छी रैंक हासिल की थी।
इस आर्टिकल में हम आपको टीना डाबी की बैचमेट अर्तिका शुक्ला के बारे में बताएंगे। अर्तिकाशुक्ला ने भी अपनी मेहनत के बल पर यूपीएससी में चौथी रैंक हासिल की थी। आइए जानते हैं उनकी शिक्षा से लेकर एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में।
अर्तिका शुक्ला शुरुआत से ही पढ़ाई में अच्छी थी। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जॉन स्कूल से ली है। बता दें कि अर्तिका के पिता बृजेश शुक्ला भी पेशे से डॉक्टर हैं। इसी को देखते हुए अर्तिका ने भी डॉक्टर बनने के ख्वाब देखा था।
हालांकि बाद में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का निर्णय लिया। अर्तिका के 2 भाई हैं और उन्होंने भी यूपीएससी की परीक्षा पास की हुई है। अर्तिका ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की हुई है।
इसे भी पढ़ेंःIAS Tina Dabi ने दिए विद्यार्थियों को सफल होने के टिप्स, आप भी जानें
यूं तो अर्तिका वाराणसी की रहने वाली हैं लेकिन उन्होंने अपनी शिक्षा के लिए दिल्ली आने का फैसला लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद उनके परिवारवालों ने उन्हें यूपीएससी की तैयारी करने के लिए मोटिवेट किया था। अर्तिका ने इसी के बाद तैयारी शुरू की और 2015 में चौथी रैंक हासिल कर अपने पूरे परिवार का नाम गर्व से ऊचा किया।
अर्तिका शुक्ला की सराहना ना सिर्फ इसलिए होती कि उन्होंने चौथी रैंक हासिल की थी। इसके पीछे की एक और वजह है कि उन्होंने पहले अटेम्प्ट में इस कठिन परीक्षा को क्लियर किया था। यही कारण है कि बहुत सारे उम्मीदवार उनके बारे में जानने की कोशिश करते हैं।
आईएएस अर्तिका शुक्ला और आईएएस जसमीत सिंह संधू का नाम बहुत बार एक साथ जोड़ा जाता था। जसमीत सिंह संधू ने भी 2015 में यूपीएससी की परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की थी। इसके बाद दोनों 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे।
इसे भी पढ़ेंःIAS Tina Dabi के बाद Srushti Deshmukh की मार्कशीट आई सामने, जानें उनके 12वीं के नंबर
तो ये थी आईएएस टीना डाबी की बैचमेट अर्तिका शुक्ला से जुड़ी सारी जानकारी। आपको उनके बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter, Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।