पर्स एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल हर महिला करती है। घर से बाहर कदम रखते समय हर महिला अपने साथ पर्स जरूर कैरी करती है। वह अपनी जरूरत व पसंद के अनुसार अलग-अलग साइज, कलर व पैटर्न के पर्स को चुनती है। कुछ महिलाओं को डिफरेंट स्टाइल के पर्स कैरी करने का इतना शौक होता है कि उनके वार्डरोब में पर्स का एक बिग कलेक्शन हो जाता है।
इसके साथ ही उनके पास ऐसे कई पर्स भी इकट्ठे हो जाते हैं, जिन्हें वह वास्तव में इस्तेमाल नहीं करती हैं और वह बस उनके वार्डरोब में यूं ही जगह घेरते रहते हैं। हो सकता है कि आपके पास भी ऐसे कई पर्स मौजूद हों, जिन्हें आपने लंबे समय से यूज ना किया हो या फिर अब आप उन्हें इस्तेमाल ना करने वाली हों। तो ऐसे में उन्हें यूं ही अपने वार्डरोब में रखने की जगह कुछ अन्य क्रिएटिव तरीकों से इस्तेमाल करने के बारे में सोचें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पुराने पर्स को इस्तेमाल करने के कुछ बेहतरीन आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे।
दें न्यू लुक
अगर आप बैग पुराना हो गया है, लेकिन अगर आपको वह बेहद पसंद है और आप उसे बार-बार यूज करना चाहती हैं तो ऐसे में उसके लुक को निखारने के लिए पुराने बैग में स्प्रे पेंट का एक कोट लगाएं। उसके बाद एक अच्छी तरह हवादार जगह में पेंट को सूखने दें।
बनाएं इमरजेंसी कार किट
कई बार ऐसा होता है कि हम अचानक कहीं घूमने निकल जाती हैं और रास्ते में हमें कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है, लेकिन उस समय वह हमारे पास नहीं होतीं। ऐसे में अगर आप चाहें तो अपने पुराने पर्स को बतौर इमरजेंसी कार किट इस्तेमाल कर सकती हैं। जिसमें आप अपनी जरूरत की कुछ दवाईयां, सेनेटरी पैड, स्नैक्स, टिश्यू पेपर आदि रखकर कार की पिछली सीट या डिग्गी में रखें। इससे अगर आपको एकदम से कहीं जाना भी पड़ा तो रास्ते में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।
बनाएं खूबसूरत वॉल आर्ट
सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन पुराना पर्स आपके घर को सजाने के भी काम आ सकता है। आप कुछ पुराने पर्स लेकर उन्हें एक तरह से डेकोरेट करें। इसके बाद आप पर्स को दीवार पर हैंग करके उन्हें एक न्यू लुक दे सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:11 साल की लड़की से मोना डार्लिंग बनने तक का सफर, जानें गुजरे जमाने की मश्हूर एक्ट्रेस बिंदू के बारे में
बच्चों के आएगा काम
अगर अब आप अपने पुराने पर्स को इस्तेमाल नहीं करने वाली हैं तो ऐसे में आप उसे अपनी लाडली को दे दें। उन्हें अच्छे से पता है कि उस पर्स का क्या करना है। दरअसल, छोटी लड़कियों को पर्स के साथ खेलना काफी पसंद होता है। इसके अलावा, वह इस पर्स में अपने स्मॉल साइज के टॉयज आदि को भी स्टोर कर सकती हैं। (कैंची की धार बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू हैक्स)
बनाएं फाइल आर्गेनाइजर
इन दिनों वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ गया है, जिसके कारण घर पर ही कई तरह की फाइलें इकट्ठी हो जाती हैं, जिन्हें मैनेज करना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आपके वार्डरोब में पुराना पर्स है तो ऐसे में आप उसे बतौर फाइल आर्गेनाइजर यूज कर सकती हैं। इस हैंडबैग को आप अपनी वर्क टेबल पर साइड में रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:रणबीर कपूर के बाद अब निक्की तंबोली भी हुईं कोरोना पॉजिटिव, इन सेलेब्स ने भी झेला इसका कहर
चप्पल की तरह करें इस्तेमाल
आपको शायद पता ना हो लेकिन आप अपने पुराने लेदर के पर्स को चप्पल बनाकर लंबे समय तक रियूज कर सकती हैं। आपके लिए पर्स को चप्पल में तब्दील करना थोड़ा मुश्किल होगा। इसके लिए आप लोकल मोची की मदद ले सकती हैं।
बन जाए गार्डन टूल कैरियर
आपका पुराना पर्स गार्डन टूल कैरियर भी बन सकता है। इसके लिए आप अपने पर्स को बाहर की ओर मोड़ें और इसमें बाहर की ओर कुछ पॉकेट्स जोड़ें। बस अब आप इसका उपयोग अपने गार्डन के टूल्स को स्टोर करने के लिए कर सकती हैं।
Recommended Video
तो अब आप अपने पुराने पर्स का क्या करने वाली हैं? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों