खुद को देशी लुक में सजाना संवारना हर महिला को पसंद होता है। खासतौर पर फेस्टिवल्स और घरेलू फंक्शन में ट्रेडिशनल लुक ही ज्यादातर महिलाएं प्रिफर करती हैं। मगर, एथनिक लुक के साथ फुटवेयर कैसा होना चाहिए यह हमेशा से ही बहस का मुद्दा रहा है। कई बार इस वजह से महिलाएं गलती कर बैठती हैं और अपने लुक को बिगाड़ लेत हैं। जबकि देशी लुक को मेंटेन करने के लिए सबसे बेस्ट है कि उनके साथ देशी फुटवेयर भी पहना जाए। देशी फुटवेयर का सबसे अच्छा विकल्प कोल्हापुरी चप्पल होती हैं। आपको बता दें कि फुटवेयर में चप्पलों का यह पैटर्न सबसे पुराना है। बाजार में आजकल इसके स्टाइलिश वर्जन भी मौजूद हैं। बेस्ट बात तो यह है कि कोल्हापुरी चप्पलों में अब इतनी वैरायटी आ चुकी हैं कि उन्हें एथनिक के साथ कैजुअल आउटफिट्स के साथ भी पेहना जा सकता है। कोल्हापुरी चप्पलों को कई नामों से पुकारा जाता है। इन्हें कपासी, पायतान और कचकादी भी कहा जाता है। यह बेहद आरामदायक, फैशनेबल और मल्टीपरपस फुटवेयर होती हैं। तो चलिए जानते हैं बाजार में इनके कौन-कौन से स्टाइलिश वर्जन मौजूद हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पैरों को बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं ये 6 तरह के जूते, पहनने से पहले जानें ये जरूरी बातें
अगर आपको ऑफिसवेयर के साथ पैरों में कुछ हल्काफुल्का फुटवेयर पहनना है, जिसे पहन कर चलने में भी आराम मिले और वह दिखने में भी सोवर हो तो आपको इसके लिए क्लासिक टैन लेदर कोल्हापुरी चप्पल का चुनाव करना चाहिए। यह बाजार में आपको कई रंगों में मिल जाएंगी और यह दिखने में भी पूरी तरह साधारण होती हैं। इन चप्पलों को पहन कर आप आराम से वॉक कर सकती हैं। आप इन चप्पलों को जींस या फिर कुर्ता पैजामी के नीचे वेयर कर सकती हैं। इस तरह की कोल्हापुरी चप्पल आप मात्र 449 रुपए में यहां से खरीद सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Fashion Guide: पुराने लेदर शू को कैसे बनाए रखें नया
अगर आपको एंब्रॉयड्री पसंद है तो आपको कोल्हापुरी चप्पलों में बेहद खूबसूरत एंब्रॉयड्रीड चप्पलें भी मिल जाएंगी। इन चप्पलों में आपको मल्टी कलर, सिंगल कलर या फिर चमकधमक वाली एंब्रॉयड्री की चप्पलें भी मिल जाएंगी।
इन्हें आप टिपिकल एथनिक आउटफिट के साथ पहन सकती हैं अगर आपके ऑफिस में जयपुरी स्कर्ट्स, साड़ी और सलवार कमीज पहनना अलाउड है तो आपको एंब्रॉयड्री वाली कोल्हापुरी चप्पलें ट्राय करनी चाहिए।
अगर आपको चप्पल पहने में दिक्कत आती हैं और आपके पैर बाहर निकल जाते हैं तो आप कोल्हपुरी स्टाइल के डबल बैंड वाली चप्पलें भी पहन सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि यह कैजुअल और प्रोफेशनल दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ अच्छी लगती हैं। इसे पहन कर चलना भी बेहद आसान होता है।
अगर आपको शादी या किसी फेस्टिवल में थोड़ा डिफ्रेंट दिखना है और आप ट्रडिशनल लुक अपनाने जा रही हैं तो आपको इसके लिए डिजाइनर आउटफिट्स के साथ डिजाइनर फुटवेयर भी चुनना चाहिए। अगर आप डिजाइनर लुक के साथ कम्फर्ट तलाश रही हैं तो आपके लिए कोल्हापुरी की डिजाइनर लुक वाली चप्पलें बेस्ट हैं।
आजकल पॉमपॉम का क्रेज महिलाओं में बहुत हैं। कपड़ों, हेयर एक्सेसरीज से लेकर फुटवेयर तक में इसका इस्तेमाल होने लगा है। कोल्हापुरी चप्पल में भी पॉमपॉम लुक वाली चप्पलें आने लगी हैं। इन चप्पलों को आप सलवार कमीज और जींस दोनों के साथ कल्ब कर सकती हैं। यह कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ लुकवाइस भी बेहद यूनीक लगती हैं। पॉमपॉम कोल्हापुरी चप्पल आप ऑनलाइन मात्र 369 रुपए में यहां से खरीद सकती हैं।
तो फिर इंतजार किस बात का आप आज इस तरह की चप्पलों को बाजार से खरीद सकती हैं और अपने लुक्स को औरों से अलग बना सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।